राष्ट्रीय लोक अदालत का आज होगा आयोजन: न्यायालय ने 400 मामलों में पक्षकारों को भेजा नोटिस, 20 बेंच का किया गठन – Darbhanga News
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज शनिवार को व्यवहार न्यायालय, दरभंगा, बेनीपुर और बिरौल में 10ः30 से होगा। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम संगीता रानी ने कहा कि न्यायालय ने लगभग 400 सुलह योग्य आपराधिक मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजा है। एक हजार से
.
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव रंजन देव की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई के लिए 20 बेंच गठित किया है।
इनमें व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में कुल 13 बेंच, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में 03 बेंच और व्यवहार न्यायालय, बिरौल में 04 बेंच का गठन किया गया है।
आपसी समझौते के आधार पर मामलों का होगा निष्पादन
सभी मामलों का निष्पादन पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा। पहले बेंच पर न्यायिक सदस्य के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता और अधिवक्ता सदस्य विनोद कुमार मिश्र ग्राम कचहरी निलाम पत्र वाद के साथ एसबीआई, बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक और दूरसंचार के मामलों का निपटारा करेंगे।