Published On: Sat, Jul 13th, 2024

बिहार में रेल हादसा, पटना में मालगाड़ी के छह डब्बे हुए बेपटरी, 5 ट्रेनें रद्द; इन गाड़ियों के रूट बदले


ऐप पर पढ़ें

बिहार में शुक्रवार को रेल हादसा हुआ। घटना दानापुर रेल मंडल के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर हुई। शुक्रवार को दनियावां के समीप मालगाड़ी के छह डब्बे बेपटरी हो गए। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि  एक के मार्ग में बदलाव और दो का आंशिक समापन तथा प्रारंभ किया गया। रेलवे के अधिकारी पटरी को दुरुस्त कर फिर से परिचालन को व्यवस्थित करने में युद्ध स्तर पर जुटे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए भी रेलवे की ओर से प्रबंध किए गए।

दुर्घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि शुक्रवार को दिन के 2:43 बजे फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के निकट प्वाइंट नं. 51 पर मालगाड़ी के छह डिब्बा बेपटरी हो गए। इस कारण फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। परिचालन पुनर्बहाल करने के लिए दानापुर से घटनास्थल पर दुर्घटना राहत यान पहुंच गया है।

बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का बफर टूटा, डेढ़ घंटे तक फंसी रही गाड़ी

इन गाड़ियों के परिचालन पर पड़ा असर

दुर्घ ना की वजह से कई गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा। इनमें 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर, 03395 इस्लामपुर-पटना पैसेंजर, 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर, 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर और  03272 पटना-इस्लामपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया। वहीं शुक्रवार को इस्लामपुर से खुलने वाली 20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को इस्लामपुर-नटेसर- राजगीर-बख्तियारपुर-फतुहा के रास्ते चलाया गया। जबकि  इस्लामपुर आने वाली 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन फतुहा में किया गया। वहीं इस्लामपुर से खुलने वाली 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फतुहा से किया जाएगा। दुर्घटना को लेकर रेलवे एक्टिव मोड में है। मौके पर राहत एवं बचाव दल पहुंच कर काम कर रहा है। परिचालन को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता है  ताकि सफर में निकले यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>