बिजली कर्मी को पावर शटडाउन करने के बाद लगा करंट: मुंगेर में बांस हटाने के दौरान हादसा, अस्पताल में भर्ती; अधिकारियों ने पूछा हाल-चाल – Munger News
मुंगेर अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र की अमैया पंचायत अंतर्गत दुलहर गांव के पास बिजली पोल पर चढ़कर काम करने के दौरान एक बिजली कर्मी करंट के चपेट में आ गया। करंट लगने से बिजली कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
.
स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया जहां डॉक्टर मानस श्री ने प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।
बिजली कर्मी के जख्मी होने की खबर पर कनीय अभियंता रोशन सीनियर लाइनमैन मृत्युंजय कुमार कार्यपालक सहायक राजीव कुमार सहित अन्य मानव बल ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी सुजीत से हाल-चाल पूछा। सुजीत ने बताया कि असरगंज एवं खड़िया पिपरा विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन लेकर सहयोगी दिलीप कुमार के साथ बांस हटा रहा था। इसी दौरान करंट के चपेट में आ गया एवं नीचे जमीन पर गिर गया।
जानकारी के अनुसार बड़ी मगरप्पा के प्रकाश सिंह का पुत्र 30 वर्षीय सुजीत कुमार अमैया फिडर अंतर्गत दुलहर गांव के पास शटडाउन लेकर 11 हजार तार पर से बांस को हटा रहा था। तभी करंट के चपेट में आ गया। शटडाउन लेने के बावजूद भी करंट लगने से मानव बल पूरी तरह जख्मी हो गया।
मामले को लेकर विद्युत अधिकारी के द्वारा जांच किया जा रहा है लापरवाही किसी स्तर पर हुई है। इधर जख्मी की मां ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सेफ्टी टूल्स के मानव बल बिजली ठीक करने का काम कर रहे हैं।