Published On: Fri, Jul 12th, 2024

मसौढ़ी में धड़ तो जहानाबाद में सिर, 2 टुकड़ों में महिला की लाश मिलने से सनसनी; क्या कर रही बिहार पुलिस?


ऐप पर पढ़ें

पटना-गया रेलखंड में नीमा हॉल्ट और पोठही स्टेशन के बीच रेल पटरी से सटी झाड़ी से गुरुवार को विवाहिता की सिर कटी लाश मिली। वहीं महिला का सिर 20 किमी दूर तारेगना जहानाबाद स्टेशन के बीच सेवनन और कड़ौना हॉल्ट के बीच मिला। शव के दो कटे अंगों की दो अलग अलग जगहों से बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। कयास लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या अन्यंत्र कर हत्यारों ने शव के दो टुकड़े कर दो जगहों पर फेंक दिया।

महिला सलवार-कमीज पहन रखी थी, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस संदर्भ में कड़ौना पुलिस जहानाबाद की ओर से शरीर के दोनों अंगों के अलावा एक मंगलसूत्र को बरामद कर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि नदौल और जहानाबाद स्टेशन के आउटर सिग्नल के बीच से एक कटा सिर कड़ौना पुलिस ने बरामद किया। फिर सिर कटा शव नदवां और पोठही स्टेशन के आउटर सिग्नल के बीच से कड़ौना पुलिस ने ही बरामद किया।

क्या हो रहा है बिहार में? वैशाली में मॉर्निंग वॉक से 2 सगी बहनें किडनैप; छोटी को आगे छोड़ा, बड़ी को साथ ले गए

इधर तारेगना रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के अनुसार दो स्टेशनों के आउटर सिग्नल के बीच का इलाका स्थानीय थाना क्षेत्र का होता है। मगर सिर कटा शव का सिर कड़ौना थाना क्षेत्र से बरामद हुआ। इसलिए सिर बरामद क्षेत्र की पुलिस ही शव बरामद करने का विभागीय प्रावधान के तहत कड़ौना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने हत्या कर शरीर के दो टुकड़े कर अलग अलग फेंक दिया। पुलिस मृतका की पहचान कराने में जुटी है। इस मामले में ऑनर किलिंग हत्याकांड से इनकार नहीं किया जा सकता है।

सिर का धड़ से किया जा रहा मिलान

जहानाबाद से एसएफएल की टीम व डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची। धनरुआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि सिर कडौना थानाक्षेत्र से बरामद हुआ है। ऐसे में इसकी प्राथमिकी भी वहीं हुई है। दूसरी तरफ सिर का उस महिला के धड़ से मिलान हो रहा है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>