डॉक्टर और कर्मियों से पूछा जाएगा स्पष्टीकरण: सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, ड्यूटी से गायब मिले चिकित्सक – Samastipur News
समस्तीपुर सदर अस्पताल का एसडीएम दिलीप कुमार ने गुरुवार रात निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर पीडी शर्मा अनुपस्थित मिले। सदर एसडीएम के आने की सूचना पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार भी अस्पताल पहुंचे। सदर एसडीएम ने ड्यूटी से फरार डॉक्टर से श
.
सदर एसडीएम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर जनरल वार्ड महिला वार्ड, स्पेशल चाइल्ड केयर सेंटर, पिकू वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी डॉक्टर पीडी शर्मा नहीं मिले। जबकि वहां पर दूसरे डॉक्टर संजय कुमार तैनात मिले।
कुछ अन्य कर्मी भी अपने ड्यूटी से गायब मिले। गायब डॉक्टर और कर्मी को लेकर सदर एसडीएम ने अस्पताल के उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछने को कहा है।
सदर अस्पताल में जांच करते एसडीएम।
अस्पताल की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए
निरीक्षण के बाद सदर एसडीएम ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था बेहतर हो। आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। जिस कारण लगातार पिछले तीन दिनों से अस्पताल का जायजा लिया जा रहा है व्यवस्था में लगातार सुधार देखी जा रही है। एक दो डॉक्टर नहीं मिले थे उनसे कारण पूछा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का प्रयास है कि जिला का या सबसे बड़ा अस्पताल है, यहां बेहतर से बेहतर सुविधा मरीजों को मिल सके।
पूछताछ करते एसडीएम
तीन दिन पूर्व सांसद ने किया था अस्पताल का निरीक्षण
तीन दिन पूर्व स्थानीय सांसद शांभवी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान भारी पैमाने पर गड़बड़ी मिली थी। तैनात डॉक्टर नहीं मिले थे। कई कर्मी भी गायब मिले थे। वहीं, सदर अस्पताल परिसर में जगह-जगह जलजमाव होने लगा था। जिस कारण वह काफी नाराज हुई थी। इमरजेंसी की सफाई व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया था।