Long Interrogation Of Former Mla Ashish Sharma – Amar Ujala Hindi News Live
फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद होटलों में ठहरने के मामले में वीरवार को पूर्व विधायक एवं विधानसभा उपचुनाव में हमीरपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा से पुलिस ने घंटों लंबी पूछताछ की। इस दौरान उनसे चंडीगढ़ और उत्तराखंड के होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं पर हुए लाखों के हुए खर्च को लेकर सवाल किए गए।
बताया जा रहा है कि आशीष शर्मा शुक्रवार दोपहर को बालूगंज थाना पहुंचे। उनसे देर रात तक पूछताछ की गई। इससे पहले उन्हें बीते सप्ताह भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देते हुए राहत मांगी थी।
इसके बाद उन्हें 11 जुलाई को जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी बीमार होने के कारण पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। मामले में आने वाले दिनों में क्रॉस वोटिंग के बाद चंडीगढ़ और उत्तराखंड के होटलों में ठहरने वाले सभी विधायकों को तलब किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस सभी को नोटिस देने की तैयारी में है।