किशनगंज के 2 प्रखंडों में घंटों से है बिजली बाधित: उपभोक्ताओं में है काफी नाराजगी, जल्द बहाल करने की उठी मांग – Kishanganj (Bihar) News
किशनगंज के दो प्रखंड के कई हिस्सों में बिजली घंटो से बाधित है। बिजली के बाधित होने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश का माहौल है। बहादुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे से ही बिजली गुल है।
.
बिजली के बाधित रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओं में करीब आलम, जफर हुसैन, दिलीप कुमार, मुजफ्फर आलम, सज्जाद कैसर आदि ने बताया कि बिजली नहीं रहने से मोटर में पानी की समस्या, रात्रि में बच्चों की पढ़ाई में समस्या, नेटवर्क सेवा ठप जैसे दर्जनों समस्याओं से जूझना पड़ता है।
आक्रोशित लोगों ने आगे कहा कि पहले मेघ गर्जन, आंधी के कारण बिजली दिन दिनभर बाधित रहता था अब सामान्य बारिश में कभी आधा रात तो कभी आधा आधा दिन से बिजली बाधित हो जाती है। ये बिजली विभाग की मनमानी का नतीजा है।
इस पर बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि 33 केवी में खराबी के कारण कई क्षेत्र में दोपहर से बिजली बाधित है, कर्मियों द्वारा बिजली को ठीक किया जा रहा है। आगे कर्मियों ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।