बिहार में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं, खतरा बरकरार: ACS ने 29 जिलों के एडीएम से की मीटिंग, NDRF और SDRF की टीम को अलर्ट किया गया – Patna News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बिहार सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग ने एडीएम आपदा के साथ बैठक कर यह दावा किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक की गई।
.
आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ प्रभावित 29 जिलों के एडीएम के साथ बैठक की है। संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिलों को अलर्ट पर जरूर रखा गया है। इस बैठक में हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर की स्थिति की समीक्षा की गई।
क्या बोले ACS
अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए कहा है कि आप निगरानी बनाए रखें। बाढ़ आने की स्थिति में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुरूप तेजी से सभी आवश्यक कार्रवाई करें।
जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र को 24X7 चालू रखने का निर्देश दिया है। इस बैठक में उपस्थित एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के कमांडेंट को भी सभी टीमों को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया। इससे बाढ़ आने की स्थिति में खोज, बचाव एवं राहत कार्यों को तीव्र गति से संचालित किया जा सके।