आंध्र प्रदेश मे तीसरी की छात्रा से गैंगरेप, मर्डर: आरोपी उसी की स्कूल के 6वीं-7वीं के छात्र, नहर में फेंका शव, पार्क में खेल रही थी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
आंध्र प्रदेश6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/आंध्र-प्रदेश-मे-तीसरी-की-छात्रा-से-गैंगरेप-मर्डर-आरोपी.jpg)
आंध्र प्रदेश के नांदियाल जिले में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची से गैंगरेप के बाद मर्डर का मामला सामने आया है।
पुलिस ने वारदात में बच्ची की स्कूल के तीन नाबालिग छात्रों को आरोपी बनाया गया है। छात्रों ने गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया।
आरोपियों की उम्र 12-13 साल
बच्ची की उम्र 8 साल थी। वहीं आरोपी दो लड़कों की उम्र 12 साल है छठवीं क्लास में पढ़ते हैं। वही तीसरे आरोपी की उम्र 13 साल है जो सातवीं कक्षा का छात्र है।
पुलिस के मुताबिक घटना रविवार (7 जुलाई) शाम की बताई जा रही है। घटना के वक्त बच्ची पगडियाला स्थित एक पार्क में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी छात्र उसे खेलने के बहाने सुनसान जगह ले गए और वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित बच्ची घटना के बारे में अपने माता-पिता को ना बता दे इस डर से छात्रों ने उसकी हत्या कर दी और शव पास की नहर में फेंककर मौके से भाग निकले।
स्निफर डॉग की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
बच्ची के पिता ने रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद में पुलिस स्निफर डॉग की मदद से तीनों आरोपियों तक पहुंची।
शुरुआती जांच के बाद लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान लड़कों ने गैंगरेप और मर्डर की बात स्वीकार कर ली।
ये खबर भी पढ़ें…
मुंबई हिट-एंड-रन के आरोपी ने गलत ID दिखाकर शराब पी:उम्र 24 की जगह 27 साल बताई; घटना के बाद बाल-दाढ़ी कटवाकर पहचान छिपाई
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/आंध्र-प्रदेश-मे-तीसरी-की-छात्रा-से-गैंगरेप-मर्डर-आरोपी.gif)
मुंबई के वर्ली हिट-एंड-रन केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जुहू के जिस पब में शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने एक्सीडेंट से पहले शराब पी थी, उसका दावा है कि वह गलत ID दिखाकर शराब पीने आया था।
सूत्रों ने अनुसार, पब मैनेजमेंट ने आरोप लगाया कि मिहिर शाह ने उन्हें जो पहचान पत्र दिखाया, जिसमें उसकी उम्र 27 साल थी। उसके साथ तीन दोस्त भी आए थे, जिनकी उम्र 30 साल से अधिक है। पुलिस का दावा है कि ऑफिशियल रिकॉर्ड के अनुसार मिहिर 24 साल का है, जबकि शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 वर्ष है। पूरी खबर पढ़ें…
शीना बोरा हत्याकांड- गायब हडि्डयां CBI ऑफिस में मिलीं:जांच एजेंसी ने कहा- अब इन्हें सबूत के तौर पर पेश नहीं करेंगे
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/आंध्र-प्रदेश-मे-तीसरी-की-छात्रा-से-गैंगरेप-मर्डर-आरोपी.png)
शीना बोरा हत्याकांड को लेकर 10 जुलाई को मुंबई की ट्रायल कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान CBI ने कोर्ट में बताया कि अप्रैल में गायब हुईं हडि्डयां CBI के दिल्ली वाले ऑफिस के मालखाने में मिल गई हैं।
यह खुलासा उस दिन हुआ, जब कोर्ट को मिले एक ईमेल में आरोप लगाया गया कि शीना की हड्डियां गायब नहीं हुईं, बल्कि वे एक फोरेंसिक एक्सपर्ट के पास हैं, जिसने उनकी जांच की थी और जो गवाह के तौर पर अदालत के सामने गवाही दे रहा था। पूरी खबर पढ़ें…