Published On: Thu, Jul 11th, 2024

छोटे भाई के साथ हुआ गलत काम, जानकर भी बड़ा भाई रहा अनजान, मां ने उठाया ये कदम


Chennai Crime News: कहते हैं कि एक मां अपने बच्चों पर अन्याय या अत्याचार होता नहीं देख सकती. अपने परिवार को बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है. यह घटना चेन्नई की है, जहां एक मां ने अपने छोटे बेटे के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न के खिलाफ ऐसा कदम उठाया कि आरोपी के साथ-साथ छोटे भाई की दशा पर चुप रहने वाले अपने बड़े बेटे को भी सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लिया.

यह घटना करीब तीन साल पहले की है. 13 साल के एक बच्चे से उसके बड़े भाई का दोस्त दुष्कर्म किया करता था. बड़े भाई को इस बारे में पता था फिर भी वह छोटे पर हो रहे अत्याचार को लेकर चुप था. छोटे भाई ने कई बार बड़े भाई से मदद मांगी लेकिन भाई ने हर बार उसे नजरंदाज कर दिया. बड़े भाई ने चुप रहने के साथ-साथ छोटे को घर पर कोई बात नहीं बताने की भी धमकी दी हुई थी. बड़े भाई से दोस्ती के कारण आरोपी अक्सर घर आया करता था.

मां ने किया नोटिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की मां ने नोटिस किया कि जब भी बड़े भाई का दोस्त घर आता है तो छोटा बेटा डरकर अगल कमरे में छिप जाता है. मां ने जब इस घटना को दो-चार बार नोटिस में लिया तो उसे कुछ अनहोनी के बारे में शक हुआ. मां ने अपने छोटे बेटे को विश्वास में लेकर बात पूछी. छोटे बेटे जो आपबीती बताई उसे सुनकर मां के होश उड़ गए. उसे इस बात पर भी गुस्सा आया कि बड़े भाई को पता होने के बाद भी उसने छोटे पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ चुप्पी साधे रखी.

मां ने अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए आरोपी के साथ-साथ अपने बड़े बेटे खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यह बात 2022 की है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बड़े भाई को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी पड़ोसी फरार हो गया. इस साल फरवरी में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश कर दिया. कोर्ट में अब मां से सामने एक कटघरे में उसका पीड़ित बेटा था तो दूसरे कटघरे में सह-आरोपी के रूप में उसका बड़ा बेटा था. लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए बड़े बेटे खिलाफ गवाही दी. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी को ताउम्र जेल में रहने और सह आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई.

Tags: Chennai news, Crime News, Tamil Nadu news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>