भोजपुर में सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल: शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा, नशे में धूत होकर तेज रफ्तार में ऑटो चला रहा था चालक – Bhojpur News

भोजपुर में सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया बाजार के समीप की है, जहां बुधवार की देर रात तेज रफ्तार से जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो सवार दो मासूम बच्चे समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह ज
.

घायलों का सदर अस्पताल में जारी है इलाज।
तेज रफ्तार में ऑटो चला रहा था चालक
घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसाढ़ टोला गांव निवासी संतोष राम की पत्नी प्रमिला देवी (36), बेटी रश्मि कुमारी (07), बेटा अंकुश राज (02), बृज बिहारी राय की पत्नी शैल देवी (50), दिलीप कुमार राम की पत्नी अनीता देवी (30), संजय राम की पत्नी मंजू देवी (35) शामिल हैं। घायल महिला शैल देवी ने बताया कि संतोष राम के मामा लड्डू राम की बेटी काजल की शादी बिहिया महथीन दाई मंदिर से हो रही थी। इस मौके पर अपने गांव मसाढ़ टोला से ऑटो रिजर्व कर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी खत्म होने के बाद जब देर शाम एक ऑटो पर दो बच्चे समेत सात लोग अपने घर मसाढ़ टोला जा रहे थे, तभी नशे में धुत ऑटो ड्राइवर तेज रफ्तार से ओवरब्रिज चढ़ाने लगा। इसी बीच ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग जख्मी हो गए हैं।

घायलों में दो बच्चें भी शामिल हैं।
क्या बोले डॉक्टर
वहीं ऑन ड्यूटी चिकित्सा डॉ. सूर्यकांत निराला ने बताया कि जख्मी प्रमिला देवी के बाएं पैर में काफी गंभीर चोट आई है, जबकि एक बच्ची रश्मि कुमारी और शैल देवी समेत अन्य लोगों को हल्की चोट आई है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कर दिया गया है। ऑब्जर्वेशन में रखकर सभी का इलाज किया जा रहा है।