Bypoll 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर कहां-कितना मतदान? जानें इन सीटों पर क्यों कराने पड़े उपचुनाव
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bypoll 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर कहां-कितना मतदान? जानें इन सीटों पर क्यों कराने पड़े उपचुनाव Assembly Bypolls 2024 candidates Voting and political equations news in hindi](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/Bypoll-2024-सात-राज्यों-की-13-विधानसभा-सीट-पर-कहां-कितना.0.jpeg)
उपचुनाव 2024
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार (10 जुलाई) को मतदान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की रहीं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की तीन तो उत्तराखंड की दो सीटों पर भी वोट डाले गए। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हुए हैं। 13 सीटों पर उतरे सभी 121 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गजों और कुछ नए चेहरों ने भी किस्मत आजमाई है।
13 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 78.38 फीसदी मतदान मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुआ है। वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम 47.68 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। हालांकि, अभी अंतिम आंकड़े आना बाकी है।
आइये जानते हैं कि किन-किन राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है? ये चुनाव क्यों हो रहे हैं? अभी ये सीटें किसके पास हैं? सभी 13 सीटों पर समीकरण कैसे हैं?