Begusarai: शादी के बाद पंडाल खोल रहा था मिस्त्री, अचानक करंट की चपेट में आया; दर्दनाक मौत से परिवार गमजदा
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Begusarai: शादी के बाद पंडाल खोल रहा था मिस्त्री, अचानक करंट की चपेट में आया; दर्दनाक मौत से परिवार गमजदा Bihar News; The mechanic was opening the pandal after the wedding and got electrocuted](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/10/thakha-parajana_2a33b7db7626e4c4cd74dee7bb16de09.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दुखी परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के राजपुर मटरमाला गांव की है। मृतक बिजली मिस्त्री की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरण गांव के रहने वाले वशिष्ठ नारायण महतो का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया है कि राजुपपुर कटारमल गांव में एक शादी समारोह में पंडाल निर्माण करने के लिए गया था। जब शादी समारोह समाप्त होने के बाद पंडाल खोल रहा था। इस दौरान बिजली के पोल में सट जाने के कारण करंट की चपेट में नीतीश कुमार आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के पोल में पहले से तार टूटा हुआ था। जिसके कारण नीतीश कुमार पंडाल खोलने के दौरान उसी बिजली पोल के तार में सट गया। जिसके कारण से उसकी मौत हो गई।
फिलहाल इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डंडारी थाना पुलिस को दी। मौके पर डंडारी थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अपनी जानकारी के अनुसार मिनट तक नीतीश कुमार मजदूरी कर पूरे परिवार को भरण पोषण किया करता था। इस संबंध में डंडारी थाना अध्यक्ष ने बताया है कि बिजली मिस्त्री की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पंडाल खोलने के दौरान बिजली के पोल में सट जाने के कारण करंट की चपेट में आ गया था। जिससे उसकी मौत हो गई है।