‘कहिए तो हम आपके पैर छूते हैं, आप मेरी बात…’, क्यों इंजीनियर पर फायर हुए सीएम नीतीश कुमार?
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो प्रोजेक्ट के काम में देरी को लेकर काफी गुस्से में नजर आए। और प्रोजक्ट इंजीनियर से कहते हुए सुनाई दिए कि कहिए तो हम आपके पैर छूते हैं। आप मेरी बात क्यों नहीं सुनते हैं। ये कहते हुए अपनी कुर्सी से उठकर उसकी तरफ बढ़ जाते हैं। इस बीच हैरान परेशान प्रोजक्ट इंजीनियऱ उन्हें ऐसा करने से रोकता है। और विनती करता है। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री को ऐसा करने से रोकते हैं।
दरअसल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ के गायघाट से कंगनघाट के पथ के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंते थे। इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद थे। परियोजना के काम में देरी को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी दिखी। और वो अचानक उठकर परियोजना इंजीनियर से कह कहते हुए नजर आए कि कहिए तो आपके पैर छूते हैं, मेरी बात क्यों नहीं सुनते। ऐसा कहकर वो आगे पढ़ते चल गए। और इस बीच वो लगातार कह रहे थे कि न आपके पैर छूते है। लेकिन निर्माण कार्य तेजी से कराइए। वहीं इंजीनियर हाथ जोड़कर ऐसा न करने की विनती करता नजर आया।
यह भी पढ़िए- नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर तेजस्वी का तंज, बताया सबसे लाचार सीएम
मुख्यमंत्री का ये रूप देखकर वहां मौजूद दोनों डिप्टी सीएम और आला अधिकारी भी दंग रह गए। दरअसल जेपी गंगा पथ सरकार की महत्वाकांझी योजना है। जिसके निर्माण से पटना को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक आजादी मिल जाएगी। पथ निर्माण में हो रही देरी को लेकर ही सीएम नीतीश इतने गुस्से में नजर आए। जिनका ये वीडियो वायरल हो गया है।