Himachal Assembly Byelection: The Reputation Of The Bigwigs Linked To The Victory Or Defeat Of The Independent – Amar Ujala Hindi News Live
कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस्तीफे देकर भाजपा के टिकट से लड़ रहे तीनों पूर्व निर्दलीय विधायकों की हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार-जीत न केवल उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगी, बल्कि इन सीटों से कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा जुड़ी है। देहरा में कमलेश ठाकुर जीत गईं तो मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की साख बढ़ेगी और हमीरपुर व नालागढ़ भी जीते तो यह दोगुना हो जाएगी। भाजपा हमीरपुर उपचुनाव जीतती है तो इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विरोधियों के मुंह बंद कर देंगे।