Published On: Tue, Jul 9th, 2024

Bihar Flood: गंडक की लहरों में फंसे 100 से ज्यादा परिवार, बागमती का सुरक्षा बांध टूटा, दहशत में ग्रामीण


नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जिले से गुजरने वाली गंडक और बागमती नदी उफान पर है। इन नदियों का पानी साहेबगंज,औराई, कटरा व पारू प्रखंड के कई गांवों में प्रवेश कर गया है। साहेबगंज की बंगरा निजामत व वासदेवपुर सराय पंचायत के निचले इलाके में पानी फैल गया है। वासदेवपुर सराय के देवसर बांध पर रह रहे सौ के अधिक बिंद परिवार के लोग गंडक के पानी से चौतरफा घिर गए हैं।

उधर, गायघाट के रामपट्टी में बागमती नदी का सुरक्षा बांध सोमवार को दो बजे के करीब 20 फीट में टूट गया। फिलहाल पानी चौर में भर रहा है लेकिन पानी बढ़ने पर गांव तक पहुंचने की आशंका से लोग सशंकित हैं। इधर, पारू की चक्की सोहागपुर पंचायत से सारण जिले के परशुरामपुर गांव तक की सड़क पर दो फीट पानी चढ़ने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।

जर्जर हो गया है बागमती का सुरक्षा बांध गायघाट। थाना क्षेत्र के केवटसा पंचायत स्थित रामपट्टी में बागमती नदी का सुरक्षा बांध टूटने से रामपट्टी के करीब दो दर्जन परिवार का आवागमन बाधित हो गया है। बांध टूटने से बागमती का पानी पिरौछा चौर की ओर तेजी से फैलने लगा है। सूचना पर एसडीएम पूर्वी अमित कुमार, सीओ शिवांगी पाठक व बीडीओ संजय कुमार राय मौके पहुंचे।

यह भी पढ़िए- उफान पर कोसी, गंडक, बागमती; बिहार के 7 जिलों पर बाढ़ का खतरा, दर्जनों गांवों हुए जलमग्न

एसडीएम पूर्वी ने बताया कि बांध मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बागमती नदी से सुरक्षा के लिए बहुत पहले करीब डेढ़ किमी बांध बनाया गया था, जो काफी जर्जर हो चुका है। पिछले वर्ष भी यह बांध क्षतिग्रस्त हो गया था।

 गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से चक्की सोहागपुर पंचायत में चारों ओर पानी फैल रहा है। मुखिया चंदन सहनी ने बताया कि पानी अभी घरों में नहीं घुसा है। चक्की सोहागपुर गांव की सड़क पर करीब दो फीट पानी चढ़ा है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में बुधवार तक कई घरों में पानी घुसने की संभावना है। उधर, उस्ती पंचायत के अमन कुमार, ईदू अंसारी आदि ने बताया कि बांध के समीप शिव मंदिर तक पानी आ चुका है, लेकिन किसी प्रकार की अभी तक क्षति नहीं हुई है।

बूढ़ी गंडक नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। दरधा गांव से लेकर समस्तीपुर जिला के पूसा महमदा गांव तक तटबंध में बड़े-बड़े होल और रेनकट से तबाही की आशंका की खबर हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुई थी। इसके बाद विभाग ने तटबंध की मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया है। जेई अभिनव कुमार ने बताया कि दक्षिणी तटबंध को दुरुस्त किया जा रहा है। नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अजय यादव ने बताया कि निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़िए-0 खड़े होकर गुजरी पूरी रात, 24 घंटे रहे भूखे-प्यासे; गंडक नदी में फंसे 100 लोगों का रेस्क्यू

बागमती तटबंध दक्षिणी का सोमवार को खनन पदाधिकारी, सीओ गौतम कुमार व थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने निरीक्षण किया। तटबंध की सुरक्षा के लिए चौकीदारों की तैनाती व होमगार्ड जवानों को शिविर लगाकर रहने की रणनीति बनाई गई। सीओ ने बताया कि रेन कट व डैमेज प्वाइंट पर मरम्मत का कार्य चल रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>