The young man committed suicide by hanging himself near his house | युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर किया सुसाइड: शादी के समारोह में गए परिवार के लोग, सुसाइड कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस – Barmer News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
युवक ने घर से करीब 50 मीटर दूर खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव को लटका देखकर पुलिस व परिजनों को सूचना दी।
.
घटना बाड़मेर ग्रामीण थाना इलाके गेहूं रोड़ मंगलवार की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को परिजनों की उपस्थिति में नीचे उतारकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार गेहूं गांव निवासी श्रवण (20) पुत्र नथाराम मंगलवार की सुबह घर पर अकेला था। उसके परिवार के लोग सुबह पास के गांव में रिश्तेदारों के यहां शादी पर गए हुए थे। पीछे से युवक ने घर से करीब 50 मीटर दूर खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। वहां से गुजर रहे लोगों ने युवक के शव को लटका देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर ग्रामीण थाने के हेड कॉन्स्टेबल गिरधारीराम मय पुलिस जाब्ता पहुंचे। परिजनों की उपस्थिति में शव को नीचे उतारकर हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
![जानकारी मिलते ही घर में शोक का माहौल हो गया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/09/whatsapp-image-2024-07-09-at-135027_1720520106.jpeg)
जानकारी मिलते ही घर में शोक का माहौल हो गया।
हेड कॉन्स्टेबल गिरधारीराम ने बताया- सुबह 11 बजे जरिए कंट्रोल रूम सूचना मिली थी कि गांव गेहूं में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजन राजूराम की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। वहीं सुसाइड के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
6 भाइयों में सबसे छोटा था मृतक
परिजनों ने बताया कि मृतक श्रवण सब 6 भाइयों में सबसे छोटा है। वहीं कमठा मजदूरी का काम करता है। परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है।