Sikar News: Dotasara Said The Education Minister Does Not Have Knowledge Of Education – Amar Ujala Hindi News Live – Sikar:डोटासरा बोले
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति परिसर में सोमवार को करीब 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजीविका भवन का विधिवत शिलान्यास कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीकर सांसद अमराराम ने किया।
इसके मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सीकर सांसद अमराराम का नागरिकों की ओर से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद नहीं होने देंगे।
आज गरीब परिवारों के करीब सवा तीन लाख बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि ये आरएसएस की मानसिकता है। शिक्षा मंत्री को शिक्षा का ज्ञान नहीं, बल्कि उन्हें अनर्गल बयानों का ज्ञान है।
आगामी बजट को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछली सरकार ने बजट में घोषणा की थी और उनकी वित्तीय स्वीकृति जारी होकर टेंडर भी हो चुके थे, लेकिन सरकार उन्हें रोक रखा है। पहले इसकी लडाई लड़ेंगे।