Rajasthan kota Mother and son died in a road accident, Udyognagar, Kaithoon, Kailash, Harjyot | सड़क हादसे में मां बेटे की मौत: मेन रोड पर चढ़ते समय ट्रोले से टकराए, हॉस्पिटल में दम तोड़ा – Kota News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई। मां बेटे बाइक पर सवार होकर कैथून की तरफ जा रहे थे।डीसीएम रायपुरा क्षेत्र में मेन रोड पर चढ़ते समय ट्रोले से टकराकर गिर गए। हादसे में दोनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिट
.
उद्योग नगर थाना की जितेंद्र सिंह ने बताया घटना देर शाम साढ़े 5 बजे के आसपास की है। बाइक सवार कैलाश चंद (60) अपनी 80 वर्षीय मां हरज्योत बाई के साथ कोटा से कैथून जा रहे थे। रायपुरा इलाके में नहर के पास से मेन रोड़ पकड़ रहे थे। उसी दौरान वहां से एक ट्रोला गुजरा। कैलाश की बाइक ट्रोले के साइड में टकरा गई। मां बेटे नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल से उन्हें सूचना मिली। हादसे में हरज्योत( 80) व कैलाश (60) निवासी पुराने थाने के पास कैथून की मौत हो गई।