Himachal Pradesh weather landslide in shimla after heavy rain imd issued yellow alert

ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh Weather : हिमाचल प्रदेश में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। राज्य की कई सड़कें बंद हैं और लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सोमवार को राज्य में लैंडस्लाइड भी हुआ जिसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन को यहां करीब 70 और सड़कों को बंद करना पड़ा। इसमें एक नेशनल हाईवे भी शामिल है। किन्नौर जिले में Shimla-Kinnaur Road (नेशनल हाईवे 5)को नाथपा स्लाइडिंग प्वाइंट के नजदीक बंद किया गया था।
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने कहा कि जिन 70 सड़कों को बंद किया गया है उनमें मंडी की 31, शिमला के 26 तथा सिरमौर और किन्नौर में 4-4 सड़कों को बंद किया गया है। इसके अलावा हमीरपुर और कुल्लु में दो-दो सड़कों को बंद किया गया है तथा कांगड़ा जिले में एक सड़क को बंद किया गया है। नेशनल हाईवे 5 को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
बारिश की वजह से 84 ट्रांसफॉर्मर और 51 जल योजनाओं पर भी असर पड़ा है। रविवार की शाम से ही राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। मलरोन में सबसे ज्यादा 70 mm बारिश हुई है। शिमला में 44 mm, कौशांबी में 38.2 mm, कुफरी में 24.2mm, नाहन में 23.1 mm, साराहन में 21 mm, मासोब्रा में 17.5 mm, पालमपुर में 15 mm, बिलासपुर में 12 mm और जुब्बारहट्टी में 10.5 mm बारिश हुई है।
शिमला के क्षेत्रिया मौसम विभाग कार्यालय ने शिमला के मैदानी इलाकों में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन आंधी-तूफान और बिजली गरजने का भी पूर्वानुमान है। भारी बारिश की वजह से पेड़-पौधों और खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसकी वजह से कई कीमती निर्माणों को भी नुकसान पहुंचा है। कच्चा घरों और झोपड़ियों को भी तेज हवाओं और बारिश से नुकसान पहुंचा है। निचले इलाके में जलभराव का असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा है।