Published On: Mon, Jul 8th, 2024

Rajasthan Weather Update: Know Where It Will Rain In Rajasthan Today, Imd Issued Yellow Alert – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan Weather Update: Know where it will rain in Rajasthan today, IMD issued yellow alert

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में आज पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राजस्थान में जयपुर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, दौसा और अलवर तथा पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में रविवार शाम से सोमवार सुबह तक रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके लिए पूर्वी राजस्थान में जयपुर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, दौसा और अलवर तथा पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों की बात करें तो चूरू, हनुमानगढ़ और करौली में भारी बारिश हुई है। इनमें चुरू के सिदमुख क्षेत्र में 122 एमएम तथा तारानगर में 144 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं करौली के श्रीमहावीर जी और सुरोठ में 116 एमएम से 137 एमएम बारिश दर्ज की गई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>