Published On: Mon, Jul 8th, 2024

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में घुसी रोडवेज बस: पति-पत्नी व बेटे की मौत; नाबालिग का पैर कटकर अलग हुआ, 11 की हालत गंभीर – Shahpura (Jaipur) News


जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में रोडवेज बस जा घुसी। बस में सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई, जबकि 20 सवारियां घायल हैं। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है। एक यात्री (मृतक) का पैर कटकर अलग हो गया। हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजे जयपुर के शाहपुरा में अ

.

हादसे में दिल्ली निवासी पति पत्नी और बेटे की मौत हो गई। युवक पर सीमेंट के कट्‌टे आकर गिरे तो पैर कटकर अलग हो गया।

हादसे में दिल्ली निवासी पति पत्नी और बेटे की मौत हो गई। युवक पर सीमेंट के कट्‌टे आकर गिरे तो पैर कटकर अलग हो गया।

आगे चल रही सीमेंट से भरे ट्रेलर से टकराई बस
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शाहपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद चाय पी रहे थे। हादसा होते ही वे मौके पर पहुंचे। सुभाष ने बताया- रोडवेज बस आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर में पीछे से घुसी थी। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बस यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। परंतु सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन मंगवाया गया, तब जाकर यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को शाहपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 11 लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शाहपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष चाय पी रहे थे।

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शाहपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष चाय पी रहे थे।

हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद ने बताया- बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। एक यात्री प्रीतम अग्रवाल का पैर कटकर अलग हो गया। ट्रेलर की सीमेंट के कट्‌टे उछलकर बस में गिरे। कट्‌टे के नीचे दबा पैर मिला। दो मोबाइल भी मिले हैं। शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे।

क्रेन ड्राइवर कैलाश ने बताया- बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। क्रेन से बस को हटाया और फिर लोगों को निकाला। लोग बेहोश पड़े थे। लगता है ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है।

क्रेन ड्राइवर कैलाश ने बताया- ऐसा हादसा दूसरी बार देखा है। यात्री नींद में ही लहूलुहान हो गए।

क्रेन ड्राइवर कैलाश ने बताया- ऐसा हादसा दूसरी बार देखा है। यात्री नींद में ही लहूलुहान हो गए।

एक घंटा जाम लगा रहा
शाहपुरा थाना SHO रामलाल मीणा ने बताया- ओवरटेक करने से हादसा हुआ है। घायलों को शाहपुरा के उपजिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल (40) उसकी पत्नी टीना अग्रवाल (35) और बेटे प्रीतम अग्रवाल (16) की मौत हो गई। प्रीतम का पैर कटकर अलग हो गया था। पुलिस ने बताया- दोनों दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारु करवाया गया। इससे पहले करीब एक घंटा जाम लगा रहा।

ये लोग हुए घायल
सड़क हादसे में जयपुर निवासी विहान (3), कुंभवाड़ा निवासी निखिल (21), महुआ (दौसा) निवासी अनीशा (32), अन्नू (35), दिल्ली निवासी सलमा (35), इमरान (30), नसरुद्दीन (50), रमजान (89), महुआ (दौसा) निवासी दीपक (28), जयपुर निवासी ममता (30), नांगल चौधरी निवासी धनराज (35), टोडी निवासी बिमला (40), जयपुर निवासी लाडो रानी (55), नगर निवासी लोकेश (31), जयपुर निवासी अनीश (24), टोडी निवासी मंगलचंद (46), कुंभवाडा निवासी पवन (43), जोधपुर निवासी भूपेंद्र (23) घायल हो गए।

देखिए हादसे की तस्वीरें..

शाहपुरा पुलिस ने हाईवे पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया

शाहपुरा पुलिस ने हाईवे पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया

क्रेन से ट्रेलर को रोड से हटाकर शाहपुरा थाने में खड़ा कराया गया। ट्रेलर सीमेंट से लोड था।

क्रेन से ट्रेलर को रोड से हटाकर शाहपुरा थाने में खड़ा कराया गया। ट्रेलर सीमेंट से लोड था।

बस का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। कई सीटें उखड़ कर दूसरी सीटों पर जा गिरीं।

बस का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। कई सीटें उखड़ कर दूसरी सीटों पर जा गिरीं।

ड्राइवर साइड हिस्से की लोहे की चादर छिल कर लटक गई। यात्रियों पर शीशे टूटकर गिरे।

ड्राइवर साइड हिस्से की लोहे की चादर छिल कर लटक गई। यात्रियों पर शीशे टूटकर गिरे।

बस की हालत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार से बस ट्रेलर में घुसी।

बस की हालत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार से बस ट्रेलर में घुसी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>