भोजपुर पुलिस ने 47 आरोपियों को पकड़ा: हत्या, पुलिस पर हमले और शराब मामले में हुई गिरफ्तारी, SP ने 4 थानाध्यक्षों को हटाया – Bhojpur News

मीटिंग में एसपी प्रमोद कुमार ने लिया निर्णय
भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के आदेश पर कांड में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी और शराब बरामदगी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 47 पकड़े गए। इसमें हत्या में दो, पुलिस पर हमले में एक, एससी-एसटी एक्ट में एक, हत्या के प्रयास में सात, वारंट म
.

भोजपुर पुलिस ने 47 को पकड़ा
इस दौरान 1250 लीटर शराब को विनष्ट किया गया। करीब 22 वारंटों का निष्पादन किया गया। करीब 86 वाहनों की जांच की गई। 86 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। पीरो थाना पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में एक को पकड़ा है। इसके अलावा अगिआंव बाजार थाना पुलिस ने पुलिस पर हमले में वांछित आरोपी को धर दबोचा है।
चांदी थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। पीरो और बड़हरा थाना पुलिस ने क्षेत्र से अगवा दो अपहृता को बरामद किया। गीधा थाना पुलिस ने एक स्कूटी समेत डेढ़ सौ लीटर शराब बरामद किया। उदवंतनगर थाना पुलिस ने भी 120 लीटर देसी शराब बरामद किया। हालांकि, धंधेबाज भाग निकले।
चार थाने के थानेदार हुए लाइन क्लोज
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने अवैध बालू पर अंकुश नहीं लगाने और कांड का खुलासा करने में शिथिलता बरते जाने समेत अन्य कारणों से 4 थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया है। विभागीय कार्रवाई से पहले 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा लाइन क्लोज किए गए अफसरों की जगह पर नए थानेदार की भी तैनाती कर दी गई है।

मीटिंग में हटाए गए 4 थानाध्यक्ष।
इसमें 3 इंस्पेक्टर रैंक और एक दरोगा रैंक के अफसर को जगह मिली है। जिन अफसरों को लाइन क्लोज किया गया है, उसमें सिकरहटा थानाध्यक्ष रौशन कुमार, इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार, अजीमाबाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार और चांदी थानाध्यक्ष अनिल कुमार का नाम शामिल है।
एसपी ने सदर सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार रोशन को चांदी थाना, यातायात थानाध्यक्ष नसीम खां को अजीमाबाद थाना, पुलिस केन्द्र में पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे इंस्पेक्टर सुनीत कुमार सिंह को इमादपुर थाना और जगदीशपुर सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन को सिकरहटा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।