Sawai Madhopur: Tiger Came Out Of The Jungle And Hunted A Buffalo In Hindwad Village – Amar Ujala Hindi News Live


भैंस का शिकार करने के बाद पेड़ों के बीच बैठा टाइगर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की फलौदी रेंज से सटे हिंदवाड़ गांव के नजदीक रविवार को एक टाइगर जंगल से निकलकर आ गया। गांव के नजदीक टाइगर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव के नजदीक ही टाइगर ने एक भैंस का भी शिकार कर लिया। गांव के नजदीक टाइगर मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टाइगर की मॉनीटरिंग एवं ट्रैकिंग शुरू की। रणथंभौर की फलोदी रेंज के रेंजर विष्णु गुप्ता ने बताया कि हिंदवाद गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग को गांव के पास खेतों में टाइगर आने की सूचना दी थी।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मिले पगमार्क आधार पर संभवत: टाइगर टी 58 हो सकता है। उसकी मॉनीटरिंग और ट्रैकिंग के लिए वनकर्मियों की एक टीम गठित कर दी गई है। वनकर्मियों की टीम टाइगर की लगातार ट्रैकिंग और मॉनीटरिंग कर रही है। फिलहाल भैंस के शिकार के पास ही टाइगर का मूवमेंट बना हुआ है। जिसके चलते वन विभाग ने ग्रामीणों से खेतों की ओर नहीं जाने की अपील भी की है।