Published On: Sun, Jul 7th, 2024

बिहार में आसमानी आफत; कैमूर में ठनका गिरने से 5 लोगों की मौत, 24 घंटे में 9 की गई जान


ऐप पर पढ़ें

बिहार के कैमूर जिले में ठनका गिरने से रविवार को एक महिला सहित पांच लोगों की मौत व चार महिलाओं के झुलसने की घटना के बाद घर-परिवार में कोहराम मचा है। घटना के बारे में जिसे भी जैसे जानकारी मिल रही है, वह मृतकों के घर पहुंच रहे हैं। नाते-रिश्तेदार भी रोते-बिलखते पहुंच रहे हैं। महिलाओं की चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराकर घर पर शवों के लाए जाने के बाद महिलाएं उनसे लिपटकर रो रही थीं। मृतकों के दरवाजे पर भीड़ लगी है। भगवानपुर थाना की सब इंस्पेक्टर अर्पणा कुमारी, मुखिया अमरेंद्र सिंह पहुंचे थे। सीओ ने सहायता राशि दिलवाने की बात कही।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैदपुरखुर्द के बधार स्थित खेत में काम कर रहे रामनिवास बिंद की मौत ठनका गिरने से हो गई। पुनाव बधार में मवेशी चराने के दौरान सोनाव के आशीष की मौत हो गई। सिझुआं गांव के बधार में धनरोपनी के दौरान ठनका गिरने से सीता मुनि ने दम तोड़ दिया।इस घटना में तीन महिलाएं भी झुलसी हैं। अवंती में भैंस चरा रहे सागरपर टोला के सुग्रीव पाल की व खेत में काम करने के बाद हरिहरपुर डेरा गांव के शिवजी बिंद की ठनका गिरने से मौत हुई। झुलसी महिलाएं भी खेत में काम कर रही थीं। हालांकि उर्मिला बारिश के दौरान आंगन से कपड़े हटा रही थी।

बीते 24 घंटे में राज्य में ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के नौ जिलों में वज्रपात से हुई दस लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को आज ही चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

यह भी पढ़िए- खड़े होकर गुजरी पूरी रात, 24 घंटे रहे भूखे-प्यासे; गंडक नदी में फंसे 100 लोगों का रेस्क्यू

पिछले 24 घंटे में वज्रपात से नालंदा में दो तथा वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और  गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>