Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Banswara News: Three Girls Including Two Sisters Died Due To Drowning In The River – Amar Ujala Hindi News Live


Banswara News: Three girls including two sisters died due to drowning in the river

तीन बालिकाओं की डूबने से मौत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के गांव में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसे में तीन बालिकाओं की मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें थीं। गांव डोकर के खराड़ीपाड़ा में अनास नदी में ये हादस हुआ, जिसमें डूबने से तीनों ने अपनी जान गंवा दी। 

जानकारी के अनुसार तीनों बकरियां चराने के लिए नदी के किनारे गईं थीं। इस दौरान तीनों नदी में हाथ-पैर धोने चली गईं। तभी ध्यान भटकते पैर फिसला और तीनों बालिकाएं पानी में गिर गईं। तैरना न आने की वहज से तीनों पानी में डूबने लगीं। इतने में वहां मौजूद एक अन्य बालिका ने घटना की जानकारी घर वालों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को पानी से बाहर निकाला।

परिजन तीनों लड़कियों 11 वर्षीय इटली, 10 वर्षीय शर्मिला और 10 वर्षीय टीना को अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किए। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>