IND vs ZIM Live Score 2nd T20I: अभिषेक शर्मा तूफानी सेंचुरी जड़कर आउट, गायकवाड़ का साथ देने आए रिंकू
IND vs ZIM 1st T20I Live Score, Today India vs Zimbabwe Match Updates: आज इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (43*) और रिंकू सिंह (2*) बल्लेबाजी कर रहे हैं। मेहमान टीम इंडिया का दूसरा विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। अभिषेक शर्मा (100) ने तूफानी सेंचुरी ठोकी। कप्तान शुभमन गिल (2) का बल्ला नहीं चला। बता दें कि भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलवा किया है। तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह बल्लेबाज साई सुदर्शन को शामिल किया गया है। सुदर्श टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। भारत को पहले टी20 में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 116 रन का टारगेट चेज करने में नाकाम रही थी। शुभमन ब्रिगेड रविवार को हिसाब चुकता करने की फिराक में होगी।
India vs Zimbabwe Live Cricket Score
IND 152/2 (15 ओवर)*
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा।
IND vs ZIM Live Score: अभिषेक शर्मा ने जड़ी तूफानी सेंचुरी
IND vs ZIM Live Score: अभिषेक शर्मा ने तूफानी सेंचुरी जड़कर पवेलियन लौटे हैं। उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। वह सेंचुरी बनाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मसाकाद्जा ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मायर्स के हाथों कैच कराया। अभिशेक ने गायकवाड़ के संग दूसरे विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप की।
IND vs ZIM Live Score: सेंचुरी के नजदीक अभिषेक शर्मा
IND vs ZIM Live Score: अभिषेक शर्मा सेंचुरी के नजदीक पहुंच गए हैं। उन्होंने 43 गेंदों में 82 रन जुटा लिए हैं। गायकवाड़ अर्धशतक की ओर हैं। वह 31 गेंदों में 38 रन बटोर चुके हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs ZIM Live Score: अभिषेक शर्मा ने ठोकी पहली इंटरनेशल फिफ्टी
IND vs ZIM Live Score: पहले टी20 में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने 33 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया है। उन्होंने सिक्स लगाकर पचासा कंप्लीट किया। यह उनकी पहली इंटरनेशल फिफ्टी है। अभिषेक ने 11वें ओवर में डायन मायर्स को आड़े लिया, जिसमें तीन चौके और दो छक्के लगाए।
IND vs ZIM Live Score: अभिषेक शर्मा को मिला जीवनदान
IND vs ZIM Live Score: अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला है। उन्होंने ल्यूक जोंगवे द्वारा डाले गए आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर हवाई शॉट खेला लेकिन लॉन्ग ऑफ के फील्डिर के हाथों से गेंद छिटक गई। अभिषेक ने जीवनदान का फायदा आठया और नौवें ओवर में हाथ खोले। उन्होंने चौका लगाकर भारत को 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने अगली गेंद पर छक्का मारा। अभिषेक 40 और गायकवाड़ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ZIM Live Score: पावरप्ले में 40 रन भी नहीं जुटा सकी भारतीय टीम
IND vs ZIM Live Score: भारतीय टीम पावरप्ले में 40 रन भी नहीं जुटा सकी। 6 ओवर समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 36/1 है। अभिषेक 23 और गायकवाड़ 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जिम्बाब्वे ने आखिरी तीन ओवर में महज 14 रन खर्च किए हैं।
IND vs ZIM Live Score: रंग में दिख रहे अभिषेक शर्मा
IND vs ZIM Live Score: सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रंग में दिख रहे हैं। वह पहले मैच में खाता नहीं खोल सके थे। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/1 है। अभिषेक ने अभी तक 19 रन बनाए हैं, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल है। गायकवाड़ 6 के निजी स्कोर पर हैं।
IND vs ZIM Live Score: भारत की फिर खराब शुरुआत, शुभमन आउट
IND vs ZIM Live Score: भारत ने दूसरे टी20 में भी खराब शुरुआत की है।कप्तान शुभमन गिल सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें ब्लेसिंग मुजारबानी ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रायन बेनेट के हाथों कैच कराया। गिल ने 4 गेंदों में दो रन बनाए। अभिषेक शर्मा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ आए हैं।
IND vs ZIM Live Score: टॉस गंवाने के बाद क्या बोले सिकंदर रजा?
IND vs ZIM Live Score: टॉस गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा, ”ऐसा लग रहा है कि यह गर्मियों का विकेट है। पिच और बेहतर होगी। हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। चेंजिंग रूम में माहौल शांत और खुशनुमा है। एक बार में एक गेम पर ध्यान दे रहे हैं।
IND vs ZIM Live Score: बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है: शुभमन गिल
IND vs ZIM Live Score: टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ”हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। कल जैसा ही विकेट है। हमारे लिए बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा मौका है। मौसम ड्राई लग रहा है। धूप खिली हुई है। हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है।
IND vs ZIM Live Score: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता टॉस
IND vs ZIM Live Score: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया है।
IND vs ZIM Live Score: कुछ ही देर में होगा दूसरे टी20 का टॉस
IND vs ZIM Live Score: इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे दूसरा टी20 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। भारतीय समयानुसार चार बजे मैच का टॉस होगा।
IND vs ZIM Live Score: शुभमन का शिकार करना चाहते हैं मसाकाद्जा
IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा की नजर भारत के कार्यवाहक कप्तान शुभमन गिल के विकेट पर है। उन्होंने दूसरे टी20 से पहले कहा, ”उन्होंने कहा, ”मैं शुभमन गिल का बड़ा विकेट लेने और कुछ दाएं हाथ के बल्लेबाजों, (रियान) पराग और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करूंगा।”
IND vs ZIM Live Score: भारत को रवि बिश्नोई से फिर धमाल की उम्मीद
IND vs ZIM Live Score: भारत को स्पिन रवि बिश्नोई से एक फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बिश्नोई ने पहले टी20 में चार ओवर के स्पेल में महज 13 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वह जिम्बाब्वे के के खिलाफ चार विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
IND vs ZIM Live Score: सिकंदर रजा की सीरीज पर निगाह
IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा पहला मैच जीत से काफी खुश थे लेकिन उनकी निगाह सीरीज पर है। रजा ने कहा, ”जीत से बहुत खुश हूं। लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है, सीरीज खत्म नहीं हुई है। विश्व चैम्पियन तो विश्व चैम्पियन की तरह ही खेलते हैं इसलिए हमें अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा।”
IND vs ZIM Live Score: शुभमन गिल को इसका बेहद अफसोस
IND vs ZIM Live Score: शुभमन गिल को पहले मैच में अपने विकेट गंवाने का बेहद अफसोस रहा। उन्होंने मैच के बाद कहा, ”मैच में पारी के आधा खत्म होने तक हमने पांच विकेट खो दिए थे। अगर मैं अंत तक क्रीज पर टिका रहता तो अच्छा होता। मैं जिस तरह से आउट हुआ और मैच जिस तरह से आगे बढ़ा उससे मैं बहुत निराश हूं।”
IND vs ZIM Live Score: भारत का स्क्वॉड
IND vs ZIM Live Score: शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।
IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे का स्क्वॉड
IND vs ZIM Live Score: सिकंदर रजा (कप्तान), क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमानी, जॉनथन कैंपबेल, डायोन मायर्स, फराज अकरम, इनोसेंट काइया, वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंडाई चतारा, ब्रैंडन मावुता, अंतुम नकवी।