क्या BSP तमिलनाडु चीफ आर्मस्ट्रांग को चेन्नई पार्टी ऑफिस में दफनाया जाएगा?
चेन्नई. मद्रास हाईकोर्ट ने रविवार को अपने एक फैसले में कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग के शव को राज्य की राजधानी में स्थित पार्टी कार्यालय में नहीं दफनाया जा सकता है. हाईकोर्ट ने पेरम्बूर में पार्टी कार्यालय परिसर के भीतर के. आर्मस्ट्रांग के शरीर को दफनाने की अनुमति मांगने वाली एक रिट याचिका पर सुनवाई के लिए एक विशेष बैठक के दौरान उनके शव को विल्लीवाक्कम में निजी तौर पर दफनाने की अनुमति दी.
मोटरसाइकिल सवार छह लोगों के एक समूह ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को पेरम्बूर में उनके घर के पास हत्या कर दी थी. आर्मस्ट्रांग के समर्थकों ने दावा किया कि उनकी हत्या ‘योजना बनाकर की गई’ थी और उन्होंने 52 वर्षीय आर्मस्ट्रांग की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग की.
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 16:12 IST