पप्पू यादव- मेरी विचारधारा कांग्रेस के साथ है: रूपौली विधानसभा उपचुनाव पर बोले- मैं इंडिया गठबंधन के साथ हूं; एक्सपर्ट ने बताया मजबूरी – Patna News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के विचार बदले-बदले से हैं। पहले उन्होंने कहा था कि वे बीमा भारती का साथ नहीं देंगे। अब फेसबुक लाइव आकर उन्होंने चीजों को साफ किया है।
.
पप्पू यादव ने कहा कि आज जरूरत है इंडिया गठबंधन के पक्ष में हमें आगे बढ़ना है। मेरे सामने बड़ा लक्ष्य है और बड़े लक्ष्य के लिए साथियों से अपील करूंगा कि एकसाथ मिलकर बढ़ें। मेरी विचारधारा कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस की विचारधारा जो कहती है उसे आप खुद सोचें। मैंने एक सलाह दी थी लेकिन नहीं मानी गई। मेरी विचारधारा कहती है कि समाज का सम्मान, स्वाभिमान जिंदा रहना चाहिए। आप सभी लोग अपनी लड़ाई मजबूती से लड़िए।
![पप्पू यादव से बीमा भारती ने की थी मुलाकात।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/07/pappu-bima_1720341865.jpg)
पप्पू यादव से बीमा भारती ने की थी मुलाकात।
कांग्रेस जो चाहती है पप्पू यादव वही करेंगे
हालांकि पप्पू यादव ने खुले तौर पर नहीं कहा है कि उनके समर्थक बीमा भारती का साथ दें लेकिन यह जरूर कह रहे हैं कि कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहना है। इंडिया गठबंधन के पक्ष में रहना है। इससे साफ है कि पप्पू यादव वही करेंगे जो कांग्रेस कहेगी। कांग्रेस नहीं चाहती है कि महागठबंधन के अंदर तनावपूर्ण माहौल हो। आगे विधानसभा का चुनाव साल भर बाद है। पप्पू यादव की नजर उस पर भी है।
ये पप्पू यादव की मजबूरी भी है- संतोष कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव कहते हैं कि पप्पू यादव इंडिया गठबंधन में हैं। बीमा भारती उनसे आशीर्वाद भी ले चुकी हैं। वे खुल कर विरोध भी नहीं कर सकते हैं। नहीं तो इंडिया गठबंधन से बाहर हो जाएंगे। ये पप्पू यादव की मजबूरी है। उनके सामने अगले साल विधानसभा का चुनाव है। वे चाहेंगे कि उनके कुछ लोगों को विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से टिकट मिले।
पप्पू यादव से समर्थन मांगने भी गई थीं बीमा भारती
रूपौली में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। यह सीट बीमा भारती की वजह से खाली हुई है। बीमा भारती पिछली बार जेडीयू के टिकट पर विधायक बनी थीं, लेकिन वे जेडीयू छोड़ आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा का चुनाव लड़ने चली गई थी। वहां निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने उन्हें हरा दिया था। अब बीमा भारती आरजेडी के टिकट पर ही रुपौली विधानसभा उपचुनाव में मैदान में हैं। कुछ दिनों पहले वे पप्पू यादव से समर्थन मांगने भी पहुंची थीं।