Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Case of attack on the team that went to stop illegal gravel mining | अवैध बजरी खनन रोकने गई टीम पर हमले का मामला: तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर, महिलाओं ने पथराव कर की थी मारपीट – Jodhpur News



वन विभाग की और से खेड़ापा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं पथराव कर मारपीट का प्रयास भी किया। घटना के तीन दिन बाद भी अभी तक आरोपी फरार चल रहे हैं।

.

बता दे की 4 जुलाई को दोपहर 1 बजे पर रूटीन गश्त के दौरान बावड़ी रेंज के खेड़ापा थाना क्षेत्र के कजनाऊ खुर्द के पास अवैध खनन चल रहा था। इस पर टीम खनन रोकने के लिए पहुंची तो जेसीबी ड्राइवर ने टीम पर ही जेसीबी चढ़ाने का प्रयास कर दिया। जान बचाने के लिए स्टाफ जब भागने लगा तो पीछे से अवैध खनन कर रही टीम के साथ महिलाओं ने भी पथराव शुरू कर दिया। मौके पर गई तीन स्टाफ की टीम जान बचाकर पीछे हटी।

इतना ही नहीं जब टीम बचकर निकलने लगी तो बाइक पर सवार होकर आए माफिया ने टीम के साथ मारपीट का प्रयास भी किया और दोबारा खनन रुकवाने के लिए आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में जैसे तैसे जान बचाकर टीम भागी। इसको लेकर वन विभाग के वनरक्षक दिलीप सिंह ने सुखराम पुत्र डालाराम, अशरफ, उमेद राम, डिलीवर, सिकंदर, दिलीप, महेंद्र, भोजाराम, नीराराम, पुखराज, भंवराराम जाट सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्जकरवाया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>