Published On: Sun, Jul 7th, 2024

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, 38 जख्मी; यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा


बिहार के मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जा रही बस शनिवार को बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उत्तर प्रदेश के अमेठी में बाजार शुकुल थाने के भटमऊ गांव के पास पलट गई। इससे बस पर सवार 38 लोग घायल हो गए। हादसे के पीछे ड्राइवर को झपकी आने की बात सामने आई है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बस जब्त कर ली है। बस पर 38 यात्री सवार थे। इसमें दस मुजफ्फरपुर और शेष 28 शिवहर के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक,गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को पुलिस ने पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया। मामूली रूप से जख्मी 21 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें तत्काल दूसरे साधन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

NEET पेपर लीकः नीतीश, अमित और सिकंदर को दिल्ली ले गई सीबीआई, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी

उधर, आरटीओ अधिकारियों ने बस की तलाशी ली, लेकिन उसमें बस के परिचालन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। बाद में क्रेन की मदद से बस को सीधा कर सड़क के किनारे किया गया।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई। मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जा रही बस में सफर कर रहे शिवहर निवासी नीरज कुमार ने फोन पर बताया कि बस शुक्रवार की शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर से खुली थी। रात में 10 बजे एक ढाबे पर रुकने पर खाना खाया, फिर सो गए। सुबह अचानक धमाके की आवाज से नींद खुली। देखा कि बस घिसटती जा रही थी। करीब डेढ़ सौ मीटर आगे जाकर बस रुकी।

पहले स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से निकालना शुरू किया। उसके बाद पहुंचे पुलिस के जवानों ने सभी यात्रियों को बाहर निकाला। उनको भी स्थानीय पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हाथ और पैरों में लगी चोट का इलाज किया।

हादसे में 17 लोग गंभीर, 21 को मामूली चोट 

बाजार शुकुल पुलिस के एसओ तनुज पाल ने बताया कि घायलों में नीरज कुमार 20, प्रिंस 15, शमशेर आलम 22, किशोरी साहनी 75, रेहाना 40, आशमी खातून 23, राहुल 14, खुशबू 38, रोहन 12, रज्जन 40, सुभाष चन्द्र 60, रशीदुल 18, अभिषेक 18, अबू शाहिब 23, सद्दाम हुसैन 20, दिनेश 20 व मैदुल हुसैन 20 की हालत गंभीर देख सीएचसी के डाक्टरों ने जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया। वहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

ये हुए मामूली रूप से जख्मी

मामूली रूप से जख्मी लोगों में राजेश कुमार, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, रोहित, हिमांशु, कुणाल, हृदयांश, दीपक, रज्जन राज, शिवकुमार, सुमित, किशुनदेव राय, शुकुरअली, गुड़िया, रोशन, टाटामियां, अमीदुल, नौसाद अली, इरफान, मुराद आलम व शबनम खातून शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार को बाद सीएचसी से घर भेज दिया गया।

टूरिस्ट परमिट पर हो रहा था बस का परिचालन

अमेठी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस का परिचालन टूरिस्ट परमिट पर होने की बात सामने आई, जबकि नियम के अनुसार टूरिस्ट परमिट पर बसों का स्थाई तौर पर परिचालन नहीं किया जा सकता है। इस बारे मे पूछे जाने पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आगे से प्रतिदिन के आधार पर यहां से खुलनेवाली हरके बसों की रैंडम आधार पर जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा। गलती पकड़े जाने पर विभागीय नियमानुसार कड़ी कारवाई की जाएगी।

बताते हैं कि लंबी दूरी की इन बसों में कई स्तर पर मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता है। एक ही चालक से कई-कई घंटे काम लिया जाता है। शनिवार को हुए हादसे का कारण भी चालक को झपकी आना बताया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>