12,725 Cusecs Of Water Is Being Released From Pandoh Dam In One Second, Water Level In Beas Increased – Amar Ujala Hindi News Live


पंडोह डैम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार रात को बारिश का दौर जारी रहा। इससे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। लारजी डैम से पानी छोड़ने के बाद पंडोह डैम भी पानी से लबालब हो रहा है। पंडोह डैम में पहुंच रहे पानी के हिसाब से ही छोड़ा जा रहा है। बीबीएमबी प्रबंधन के अनुसार पंडोह डैम में पानी की आवक 21,385 क्यूसेक प्रति सेकेंड है, जबकि 12,385 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी की आवक बढ़ने का असर सीधा जल स्तर पर पड़ रहा है। इससे ब्यास तट पर बसे गांवों व आसपास रह रहे लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है।