Bhilwara News: Waterfalls In The Area Started Flowing, Tourists Came To Enjoy The Nature In The Waterfall – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bhilwara News: तेज बारिश से शुरू हुए क्षेत्र के झरने, भड़क जलप्रपात में प्रकृति का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक Bhilwara News: Waterfalls in the area started flowing, tourists came to enjoy the nature in the waterfall](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/05/rajasathana_c7950bd08ecfa58729b8842b8655c709.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के बिजोलिया उपखंड क्षेत्र में गुरुवार रात को हुई बारिश ने भड़क जलप्रपात को जीवंत कर दिया है। भीलवाड़ा से 92 किमी दूर और बिजोलिया मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित यह प्रसिद्ध जलप्रपात अपनी अनुपम छटा बिखेर रहा है। भड़क जलप्रपात, जो छोटी बिजोलिया ग्राम पंचायत में स्थित है, में 30 फीट की ऊंचाई से एक साथ सात झरने गिरने लगे हैं, जिससे यहां पर्यटकों का आना शुरू हो गया है।
भड़क जलप्रपात का यह मनोरम दृश्य मानसून की बारिश के बाद हर साल देखने को मिलता है। यहां पर सात झरने एक साथ गिरते हैं, जो देखने में अद्वितीय और रोमांचक होते हैं। पर्यटक यहां प्राकृतिक सुंदरता के बीच इन झरनों का आनंद लेते हैं।
यहां झरने के बीच स्थित एक गुफा में एक शिवलिंग स्थापित है, जहां प्राकृतिक रूप से जलाभिषेक होता है। यहां महादेव के मंदिर की उपस्थिति के कारण धार्मिक पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं। हर साल बारिश के बाद यहां के इन सुंदर दृश्यों को देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं
स्थानीय प्रशासन ने इस मौसम में यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। झरनों के आसपास सुरक्षा घेराबंदी की गई है और गार्ड तैनात किए गए हैं, ताकि पर्यटक सुरक्षित रूप से इस प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकें। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और झरनों के नीचे जाने से बचें।