Karauli News: City Disrupted Due To Heavy Rains, Waterlogging In Low Lying Areas Exposed The Administration – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करौली जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। शहर के निचले इलाकों और कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन भी जल भराव वाले स्थान पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया है लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
शहर के विवेक विहार, बग्गी खाना, मीणा कॉलोनी, ढोली खास सहित कई कॉलोनियों में जल भराव के चलते पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर सड़कें जलमग्न हो गईं। विवेक विहार कॉलोनी में जल भराव अधिक होने के चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया।
पुलिस उप अधीक्षक अनुज शुभम, नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह, कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने जल भराव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। नगर परिषद प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से पानी की निकासी शुरू की लेकिन लगातार हो रही बारिश से समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह ने बताया कि बारिश के कारण शहर में निचले इलाकों और कॉलोनी में जल भरा हुआ है जल भराव वाले क्षेत्र से पानी निकासी के लिए दो जेसीबी लगाई गई हैं। प्रशासन द्वारा पानी निकासी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।