Published On: Fri, Jul 5th, 2024

युवक को था ऑनलाइन का गेम शौक, रुपयों के जुगाड़ के लिए 3 पड़ोसियों को मार डाला


रंजन दवे.

जोधपुर. जोधपुर में एक दिन पहले हुई तीन हत्याओं का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है. इन हत्याओं को अंजाम मृतकों के पड़ोसी ने ही दिया था. हत्या का आरोपी दिनेश जाट ऑनलाइन जुए और नशे का आदी है. रुपयों का जुगाड़ करने के लिए उसने ये हत्याएं की थी. उसका हत्या के शिकार बनाए गए लोगों के घर पर बे-रोकटोक आना जाना था. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए ट्रिपल मर्डर के आरोपी दिनेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नेरनेट में डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव के अनुसार वारदात बनाड़ थाना इलाके के नांदड़ा खुर्द गांव में बुधवार को हुई थी. आरोपी दिनेश जाट ने वारदात के समय बीयर पी रखी थी और वह नशे में था. रुपये के लालच में वह बुधवार को दिन में अपने पड़ोसी के घर में घुसा. उस समय वहां कोई पुरुष नहीं था. उसने लूट के लिए इसका फायदा उठाया. दिनेश वहां कुल्हाड़ी से बुजुर्ग भंवरी देवी पर ताबड़तोड़ वार किए. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दोनों बच्चियों को पानी के टांके में फेंक दिया
यह देखकर भंवरी देवी की 5 और 3 साल की नातिनें रोने लगी. इस पर दिनेश ने दोनों को उठाकर घर के बाहर बने पानी के टांके में फेंक दिया और उसका ढक्कन बंद कर दिया. पानी में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई. उसके बाद वह लूट को अंजाम देने के लिए घर के अंदर गया. वहां अंदर वाले कमरे में भंवरी देवी की बेटी संतोष को सो रही थी. दिनेश ने संतोष के सिर पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. यह वार इतना तेज था की कुल्हाड़ी संतोष के सिर में ही फंसकर रह गई.

आरोपी दिनेश कपड़े बदलकर भीड़ में शामिल हो गया
उसके बाद उसने रुपये की तलाश में वहां रखे बक्से को खोला. लेकिन उसे उम्मीद के विपरीत कुछ नहीं मिला. इस पर दिनेश वहां से भाग गया. थोड़ी देर बाद इस घटना की सूचना आग कि तरह फैल गई. घर के दूसरे सदस्य, पुलिस और ग्रामीण वारदात स्थल पर इकट्ठे हो गए. फिर दिनेश भी कपड़े बदल वहां वापस पहुंच गया और ग्रामीणों की भीड़ में शामिल हो गया.

दिनेश जाट की लोकेशन घर के भीतर की पाई गई
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर लोगों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने पर दिनेश जाट की लोकेशन घर के भीतर की पाई गई थी. इसके बाद पुलिस लगातार उसे पर नजर रखे हुए थी. पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है. प्रारंभिक जानकारी में युवक के ऑनलाइन जुआ खेलने की बात सामने आई है. उसने रुपयों की जरुरत के लिए घटना को अंजाम देना बताया है.

संतोष के सिर से निकाली फंसी हुई कुल्हाड़ी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं वारदात में गंभीर रूप से घायल हुई संतोष के सिर में लगी कुल्हाड़ी को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में ऑपरेशन कर बाहर निकाल लिया गया है. डॉक्टर्स ने उसे खतरे से बाहर बताया है. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

Tags: Jodhpur News, Murder case, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>