Published On: Fri, Jul 5th, 2024

बिहार के अरवल में फर्जी BSF कमांडेंट गिरफ्तार, महिलाओं से करता था यौन शोषण; 11 लाख ठगी का भी आरोप


ऐप पर पढ़ें

बिहार के अरवल में फर्जी बीएसएफ का कमांडेंट बताकर महिला के साथ यौन शोषण और रुपये- पैसा ठगने का आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मेहंदिया थाना क्षेत्र के खरसा गांव निवासी दीपक कुमार फर्जी कमांडेंट बनकर व्हाट्सएप, फेसबुक पर अपना फोटो लगाकर लड़की को झांसा देता था। वह अबतक कई महिलाओं को शिकार बना चुका है। रोहतास जिला की एक महिला के साथ झांसा देकर यौन शोषण करने के बाद पीड़ित महिला के द्वारा फर्जी कमांडेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। 

पीड़ित महिला में एफआईआर में आरोपी कथित कमांडेंट दीपक कुमार पर शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने और 11 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला ने आवेदन में कहा कि जब शादी करने के लिए दबाव दिया गया तो दीपक कुमार ने वीडियो व ऑडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित महिला के आवेदन पर महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा धारा 376, 171, 406 ,420, 506, 34 में फर्जी बीएसएफ कमांडेंट दीपक कुमार एवं उनके पिता एवं पत्नी पर महिला थाना कांड संख्या 19/24 में प्राथमिकी दर्ज की गई। 

मुजफ्फरपुर नेटवर्किंग-सेक्स कांड में पुलिस की बड़ी लापरवाही, आईओ के फोन से गुनाह के सबूत गायब

प्राथमिक दर्ज होने के बाद महिला थानाध्यक्ष, सदर थाने के पुलिस टीम एवं क्यूआरटी के टीम के द्वारा नामजद अभियुक्त दीपक कुमार की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कलेर थाना क्षेत्र के कलेर बाजार से आरोपी दीपक कुमार पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति को महिला थाना लाया गया। महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि दीपक कुमार फर्जी कमांडेंट बनकर सासाराम की एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का काम किया है। साथ ही झांसा देकर 11 लाख रुपए का ठगी करने का काम किया है। 

बिहार में धड़ाधड़ गिर रहे ब्रिज, राजधानी पटना सभी पुल-पुलियों का रख-रखाव है भगवान भरोसे

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला से लगातार फर्जी कमांडेंट के द्वारा शादी के झांसा देकर पैसा वसूली किया जाता था एवं कई सोने का आभूषण भी बनाया गया है। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी फर्जी कमांडेंट बनाकर कई घटना का अंजाम दे चूका है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फर्जी कमांडेंट दीपक कुमार के पिता एवं पत्नी का भी नाम है जिसकी जांच की जा रही है। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दीपक कुमार मेहंदिया थाना क्षेत्र के खरसा का रहने वाला है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि फर्जी कमांडेंट बनकर व्हाट्सएप, फेसबुक पर अपना फोटो लगाकर लड़की को झांसा देकर उसके साथ यौन शौषण एवं ठगी का काम किया करता था। कई जगहों पर लड़की को ठगने का काम किया है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है इसमें कई अहम सुराग भी मिले हैं जिस पर आगे की छापेमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की जा रही है। लड़की को ठगने के लिए नए-नए सोशल साइट पर काम करता था

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>