Madhepura Crime: पोस्ट मास्टर की गोली मारकर हत्या, घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाया
मृतक और उसके परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा जिले में आलमनगर थाना क्षेत्र के आठगामा टोला के पास गुरुवार शाम अपराधियों ने एक पोस्ट मास्टर की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आलमनगर थाना क्षेत्र के बजराहा निवासी स्वर्गीय रासधारी मंडल के 50 वर्षीय बेटे शिवरतन मंडल के रूप में हुई। वह अपने पंचायत बजराहा पोस्ट ऑफिस का पोस्ट मास्टर था। शाम लगभग चार बजे वह अपने घर से आलमनगर मुख्य पोस्ट ऑफिस के लिए निकले थे।
बता दें कि इसी दौरान घर से लगभग दो किमी की दूरी पर अठगामा टोला में बांसबाड़ी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी। घटना स्थल पर ही शिवरतन मंडल की मौत हो गई। घटना के बाद बाइक पर सवार अपराधी बजराहा की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बताया कि 11 साल पहले इनके बड़े भाई अरविंद मंडल की भी अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वह आर्मी से रिटायर होने के बाद पोस्ट ऑफिस ज्वाइन किया था।
इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा शव को रोक कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज एसडीपीओ वासुदेव राय, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन आक्रोशित लोग घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।