Published On: Thu, Jul 4th, 2024

Bhojpur Crime: एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, भाग रहे अपराधी का पुलिस ने किया इनकाउंटर


Bhojpur Crime One person shot dead police encounters fleeing criminal

परिजन और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के आरा में ताबड़तोड़ गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद अफरा- तफरी का माहौल हो गया। मामले में दो अन्य लोगों को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी किया गया है। पूरी घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव की है।

घटना के बारे में बताया गया कि बकरी गांव में दो समाज के गुटों में कई दिनों से वर्चस्व और अन्य विवाद को लेकर विवाद चला आ रहा था। एकाकक एक समाज के दर्जनों लोग हथियार व लाठी डंडे से दूसरे गुट पर हमला कर दिए, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग चोट लगने से जख्मी हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी विकाश रजक ने बताया कि गांव के दूसरे समाज के लोग के साथ कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी, जिसमें हम लोग एसएसटी थाना में केस दर्ज कराए थे। उस केस को वापस लेने के लिए कई दिनों से ये लोग मारपीट कर रहा था और दबाव बना रहा था।

लेकिन हम लोग केस वापस नहीं लिए। आज गांव के सामुदायिक भवन पर हम लोग बैठे थे। तब ही 15-20 की संख्या में लाठी-डंडा और हथियार लेकर हमला कर दिया। लोग पहले मारपीट कर विकाश रजक और नीतीश कुमार को जख्मी कर दिए और उसके बाद दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए विराटन राम की छह गोली मार हत्या कर दिए।

गोली लगने के बाद अनान-फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पूर्वी गुमटी के समीप आरा-पटना मार्ग को शव के साथ जाम कर दिए। मौके पर नवादा और नगर थाना की पुलिस पहुंच परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को छुड़ाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा।

हत्या के बाद परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे भोजपुर एसपी से आक्रोशित परिजनों ने कहा कि उदवंतनगर थाना के लापरवाही के कारण घर के व्यक्ति की हत्या हुई है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही भाग रहे अपराधियों का पीछा किया गया। इसमें एक अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। अपराधी पहले गोली चलाने लगा, जिसमें पुलिस के तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है। जख्मी पटना का कुख्यात अपराधी आलोक बाबा बताया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>