Bihar News: फुफेरी बहन के तिलक समारोह में जा रहे नाबालिग की सड़क हादसे में मौत, दो लोग घायल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: फुफेरी बहन के तिलक समारोह में जा रहे नाबालिग की सड़क हादसे में मौत, दो लोग घायल Aurangabad News: Minor going to cousin's Tilak ceremony died in road accident, two people injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/03/aurangabad-news-minor-going-to-cousins-tilak-ceremony-died-in-road-accident-two-people-injured_d731ec1ed6bd26fb6ffb081e2efaf880.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के सोसूना मोड़ के पास बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 12 वर्षीय लड़के की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि बाइक चालक और एक अन्य नाबालिग समेत दो लोग जख्मी हो गए। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान मही गांव निवासी बैजनाथ यादव के बेटे निर्भय कुमार के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। वहीं, घटनास्थल से ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, गया जिले के कोच थानाक्षेत्र के पडरावा गांव निवासी विकास कुमार अपने मामा के घर गोह थानाक्षेत्र के मही गांव में गया था। जहां से विकास अपने मामा बैजनाथ यादव के दो नाबालिग बेटे निर्भय कुमार (12) और अंकुश कुमार (10) को अपनी बाइक पर बिठाकर निर्भय की फुफेरी बहन के तिलक समारोह में शामिल होने बंदेया थानाक्षेत्र के साव बिगहा गांव जा रहा था। जैसे ही बाइक दरधा और मलहद सड़क पर सोसुना मोड़ के पास पहुंची कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में निर्भय कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि अंकुश कुमार और बाइक चालक विकास कुमार जख्मी हो गए।
थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। वहीं, ट्रैक्टर को जब्त कर करवाई शुरू कर दी गई है।