Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

Bilaspur Firing Incident Two Accused Including Former Mla Bumber Thakur Son Sent To Jail – Amar Ujala Hindi News Live


Bilaspur firing incident Two accused including former MLA Bumber Thakur son sent to jail

जिला न्यायालय, बिलासपुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


बिलासपुर कोर्ट के पास हुए गोलीकांड के आरोपी पूर्व विधायक के बेटे पुरंजन ठाकुर और मल्ली को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14-14 दिन के लिए भेज दिया है। मामले के पांचों आरोपी अब जेल में रहेंगे। पुरंजन ठाकुर पर पूरे गोलीकांड की साजिश रचने और मल्ली पर पुरंजन को शूटर मुहैया कराने का आरोप है।

इस मामले के तीन अन्य आरोपी संदीप उर्फ सैंडी पर इस कांड में पुरंजन का साथ देने, आरोपी शूटर सन्नी और शूटर को सरकारी आवास में आश्रय देने वाले गौरव नड्डा को अदालत ने पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 20 जून को जिला कोर्ट के बाहर गोलीकांड हुआ। इसमें कोर्ट में पेशी पर आए सौरव पटियाल पर दो गोलियां चलाई गईं। इनमें से एक गोली सौरव को लगी। इसके बाद शूटर चंगर सेक्टर की तरफ भागा। घायल युवक के साथी उसके पीछे भागे और उसे पकड़ लिया। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि गोलीकांड के दो आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>