Minister Chander Kumar Said Hoshyar Singh Should Tell Where The Funds Received By Dehra Were Invested – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Chander Kumar : कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार बोले, होशियार सिंह बताएं, देहरा को मिली निधि कहां लगाई Minister Chander Kumar said Hoshyar Singh should tell where the funds received by Dehra were invested](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/03/kashha-matara-cathara-kamara_6b08faf00759cec238f07b540a955dfa.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कृषि मंत्री चंद्र कुमार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह से पूछा कि देहरा के विकास के लिए मिली विधायक निधि कहां खर्च की। जनता जानना चाह रही है कि कहीं होटल और रिजॉर्ट के निर्माण में तो नहीं राशि लगा दी। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में विकास न होने से कई सवाल उठ रहे हैं। चारों तरफ स्थिति बदहाल है, जिसे देखकर जनता भी तरह-तरह के कयास लगा रही है। साढ़े छह साल में छह करोड़ रुपये से अधिक राशि विधायक निधि के रूप में पूर्व निर्दलीय विधायक को मिली है, होशियार सिंह बताएं कि वह राशि कहां खर्च हुई।
प्रेस बयान में कृषि मंत्री ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ अव्यवस्था का आलम है। विधायक साढ़े छह साल अपने ही काम करवाते रहे, होटल-रिजॉर्ट व अन्य कार्यों को ही सिरे चढ़ाया। जनता के काम और विकास कार्यों में रुचि नहीं ली। लोग आज भी पेयजल को तरस रहे हैं। सड़कों की हालत खस्ता है। बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, लो वोल्टेज के कारण बल्ब भी नहीं जलते। कई गांवों तक सड़क नहीं पहुंची है।