Bihar: पटना पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपियों पर लूट-डकैती के कई मामले हैं दर्ज
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जिले के बाढ़ थाना पुलिस ने लूट और डकैती के एक मामले का पर्दाफाश किया है। लूट और डकैती को लेकर पीड़ित द्वारा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसके बाद से पुलिस टीम लगातार अपराधियों पर नजर बनाए हुई थी।
बाढ़ ASP अपराजित लोहान ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि लूट और डकैती के मामला दर्ज कराया गया था। मामले को लेकर बाढ़ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार की निगरानी में पंद्रह दिनों पूर्व एक एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने दो कांडों का खुलासा किया है। पहले मामले में वादी प्रदीप कुमार से अपराधियों ने एक लाख रुपये, एक बजाज प्लेटिना बाइक और दो एंड्रॉइड फोन लूट लेने का मामला दर्ज किया गया था। साथ ही दूसरे मामले में स्टेशन चौक के पास स्वर्ण व्यवसायी से डकैती के दौरान मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में संलिप्त अपराधियों को पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी पंडारक के आशिक कुमार, अथमलगोला के शिशुपाल कुमार, बाढ़ के साहिल कुमार, साथ ही इस घटना में संलिप्त एक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में आशिक कुमार की निशानदेही और स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अंकित कुमार उर्फ पोल्टी राइडर किऊल थाना (खगौल) को गिरफ्तार किया गया है।
सभी आरोपी संगठित गिरोह के सदस्य
ASP अपराजित लोहान ने बताया कि ये सभी आरोपी संगठित गिरोह चलने का काम करते थे। कुछ दिनों पहले इनके गिरोह के तीन साथी धनबाद में गिरफ्तार हुए थे और एक सदस्य कोलकाता में गिरफ्तार हुआ था। सभी का काम अलग-अलग था कुछ का काम रेकी करना, कुछ का काम लूट करना और कुछ का काम लूट का माल को बेचना था।
जेल से ही अपराधी हुए थे संगठित
पूछताछ में यह पता चला कि इन सभी अपराधियों पर पूर्व से ही लूट और डकैती के दो-तीन मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों की एक-दूसरे से पहचान जेल में ही हुई थी। उसके बाद सभी गिरोह बना कर घटना को अंजाम दे रहे थे।
अपराधियों के गिरफ्तारी के कारण उन सभी के पास से लूटी गई एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, डकैती की घटना में प्रयुक्त स्पेलेंडर मोटरसाइकिल और चार स्मार्ट फोन को बरामद किया गया है।