6,297 Pre Primary Teachers Will Be Recruited On Outsource In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Pre Primary Teacher Recruitment: हिमाचल में आउटसोर्स पर भर्ती होंगे 6,297 प्री प्राइमरी शिक्षक, जानें नियम 6,297 pre primary teachers will be recruited on outsource in Himachal](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/21/teacher-recruitment_d248dbd16ab2fa8b2bb768f57b5e7d36.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल में प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6,297 प्री प्राइमरी शिक्षक आउटसोर्स पर भर्ती होंगे। राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स कॉर्पोरेशन के माध्यम से ये भर्तियां की जाएंगी। दो साल का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) डिप्लोमा करने वालों को भर्ती में शामिल किया जाएगा। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से मंगलवार को इस बाबत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को पत्र जारी किया। हिमाचल के 6,297 प्री प्राइमरी स्कूलों में करीब 60 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं।