Bihar: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उतारी पगड़ी; सरयू में लगाई डुबकी, सीएम नीतीश को हटाने का लिया था संकल्प
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सरयू नदी में उतारी पगड़ी।
– फोटो : एएनआई।
विस्तार
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 22 महीने बाद अयोध्या में अपनी पगड़ी उतार ही दी। बुधवार सुबह उन्होंने सरयू में डुबकी लगाई। इसी वक्त उन्होंने अपनी पगड़ी भी उतार दी। सम्राट के पगड़ी उतारते ही उनके समर्थक जय श्री राम का नारा लगाने लगे। उनके समर्थकों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी पगड़ी समर्पित कर दी है। बता दें कि 22 महीने से सम्राट चौधरी के सिर पर बंधी पगड़ी तब चर्चा में आई जब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि वह जब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर से नहीं हटा देंगे तब तक पगड़ी भी नहीं उतारेंगे। हालांकि, समीकरण बदल गया। सीएम नीतीश कुमार वापस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में आ गए। सम्राट चौधरी भी डिप्टी सीएम बन गए। लेकिन, पगड़ी उतारने का उनका संकल्प अधूरा ही रह गया।
खबर अपडेट हो रही है…