Demand For Himachal Tomatoes Increased In Other States Prices Increased – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal Tomatoes: हिमाचल के टमाटर की दूसरे राज्यों में बढ़ी मांग, दाम में तेजी, इस बार पैदावार कम Demand for Himachal tomatoes increased in other states prices increased](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/02/sakataka-tasavara_729dcb528ce0948d8e62028f27fc5168.jpeg?w=414&dpr=1.0)
टमाटर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
बाहरी राज्यों में प्रदेश के टमाटर की मांग बढ़ने लगी है। टमाटर के दाम में भी तेजी आना शुरू हो गई है। मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी टमाटर का क्रेट 700 से 960 रुपये तक बिका। आने वाले दिनों में टमाटर के दाम और अधिक तेजी आने की उम्मीद है। इस बार जिला में सूखे के चलते टमाटर की पैदावार भी कम है।
टमाटर के दाम पहले तो किसानों को कम ही मिल रहे थे, लेकिन एक सप्ताह से टमाटर के दामों में उछाल आया है। इसका कारण है कि देश भर के राज्यों से टमाटर की मांग बढ़ने लग गई है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी दाम बढ़े हैं। दूसरे राज्यों से भी टमाटर की मांग आ रही है। लिहाजा इसका असर सोलन सब्जी मंडी में भी देखने को मिल रहा है। किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिलने शुरू हो गए हैं।
सोलन मंडी में बाहरी राज्यों से व्यापारी टमाटर की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। यहां से अभी टमाटर सीजन की शुरुआत ही हुई है। रोजाना मंडी में करीब 5 हजार क्रेट पहुंच रहे हैं।