Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Himachal Four Accused In Five Theft Cases In Shimla District Are Addicts Of Chitta – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Four accused in five theft cases in Shimla district are addicts of chitta

चिट्टा(फाइल)
– फोटो : संवाद

विस्तार


चिट्टे का नशा युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर रहा है। नशे के आदी युवा अब अपराध के दलदल में धंसने लगे हैं। पुलिस के मुताबिक जिले में होने वाली पांच चोरियों की घटनाओं में से चार के पीछे चिट्टे के आदी युवा शामिल है। पिछले कुछ समय में हुई चोरियों की घटनाओं में पकड़े गए आरोपियों की हिस्ट्री को खंगालने पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है। तीन दिन पूर्व ही टुटू में हुई चोरी की घटना में भी आरोपी चिट्टे का आदी निकला। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी गहने और नगदी चोरी करने के बाद चंडीगढ़ चिट्टा खरीदने के लिए चला गया थ। आरोपी लंंबे समय से नशे का आदी है और उसके खिलाफ इससे पहले 11 आपराधिक मामला दर्ज हो चुके हैं। युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने के लिए बाहरी राज्यों से तस्कर शिमला में किराये के मकान लेकर चिट्टे की तस्करी कर रहे हैं।

हाल ही में स्पेशल सेल की टीम ने पंजाब के फाजिल्का के दो युवाओं को लोअर चलौंठी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। पुलिस अब इन युवाओं के बैंक खातों को भी खंगाल रही है। घरों में होने वाली चोरियों के अलावा सड़कों के किनारे से वाहन चोरी की घटनाओं में भी चिट्टे के आदी युवाओं की संलिप्तता सामने आ रही है। इसको देखते हुए पुलिस चिट्टे के मामलों में जमानत पर रिहा आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है, जिससे शहर में होने वाली चोरी की घटनाओं इनकी संलिप्तता को लेेर जांच की जा सके।

छह महीने में एनडीपीएस के 125 मामले दर्ज

इस साल अभी तक छह महीने में एनडीपीएस के करीब 125 मामले दर्ज हो चुके हैं। इसमें 225 आरोपी पकड़े गए हैं। चिंता की बात यह है कि इसमें 18 से 30 साल आयु वर्ग के युवा शामिल हैं। रिकॉर्ड के मुताबिक इसमें 217 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। अब चिंता यह भी है कि युवक ही नहीं युवतियां भी चिट्टे के नशे के चंगुल में फंसती जा रही हैं। इसको देखते हुए अभिभावकों को भी बच्चों की गतिविधियों पर खास नजर रखने की जरूरत है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>