Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Crime: दोस्त ने ही रची थी लूट और हत्या करने की साजिश, 28 लाख का लोहा बेच दिया था 11 लाख में; आठ आरोपी गिरफ्तार


Patna: Friend had hatched conspiracy to rob-murder, sold iron worth 28 lakhs for 11 lakhs; 8 accused arrested

बरामद लोहे की सीट और घटना में प्रयुक्त पिकअप ट्रक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना जिला के खुसरूपुर प्रखंड के बैकटपुर स्थित टाटा स्टॉक यार्ड से सत्रह टन लोहे की शीट लेकर एक ट्रक भागलपुर के लिए निकला था, जो कि भागलपुर नहीं पहुंचा। इसके बाद टाटा स्टॉक यार्ड के स्टाफ द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन न तो ट्रक का कुछ अता पता चला और न ही ट्रक ड्राइवर का। उसके बाद ट्रक मालिक बैकटपुर के दुअन्नी टोला निवासी प्रभाकर शर्मा उर्फ बम सिंह द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उसके बाद पुलिस टीम अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तकनीकी सहायता से जांच कर इस घटना में संलिप्त बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंकज ने बताया कि हमारा भतीजा अर्जुन राय का बेटा विकास कुमार अपने साथी फतुहा के गग्गूबीघा निवासी राहुल राज, दनियावा निवासी राजकुमार, खुसरूपुर निवासी गौरव कुमार और रवीश कुमार, लालगंज निवासी बबलू कुमार के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवर कुंदन कुमार को मारकर सोनपुर छपरा हाइवे पर सड़क किनारे फेंक दिया था। इसका अज्ञात शव बरामद होने का मामला सोनपुर थाने में दर्ज किया गया था।

 

इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तो जांच के दौरान पता चला कि ड्राइवर कुंदन का दोस्त विकास ही इस पूरी घटना का साजिशकर्ता है। उसने ड्राइवर को मारकर ट्रक को गायब कर दिया। उसके बाद अपराधियों ने ट्रक में लदी अट्ठाईस लाख रुपये की लोहे की शीट को ग्यारह लाख रुपये में बबलू कुमार को बेच दिया। इस खरीद-फरोख्त के आठ लाख रुपये बबलू ने विकास के चाचा को एक्सिस बैंक के अकाउंट में भेजे और बाकी बचे रुपये फोन पे मोबाइल एप से अदा किए।

 

दनियावा एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि इस मामले में संलिप्त कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लोहे की शीट को बरामद कर लिया गया है। एक पिकअप ट्रक को बरामद किया गया है जो कि इस घटना में प्रयोग किया गया था। लेकिन ट्रक की बरामदगी नहीं हो पाई है। साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>