Covid-19: अब कोरोना का नया वैरिएंट LB.1 बना मुसीबत, इन देशों में बढ़ते मामलों के बीच फिर से मास्क लगाने की सलाह
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
सीडीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना के नए मामलों में से करीब 17.5% के लिए इसी वैरिएंट को प्रमुख कारण माना जा रहा है। सीडीसी के प्रवक्ता डेविड डेगल ने एक बयान में कहा, हम कोरोना के सभी वैरिएंट्स पर लगातार नजर रखे हुए हैं। कुछ देशों से संक्रमण के मामलों के बढ़ने की खबरें हैं, कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की भी जरूरत पड़ रही है। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।
सीडीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, बहुत ही कम समय में ये वैरिएंट तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। हालांकि वर्तमान में ऐसे कोई सबूत नहीं है कि नया वैरिएंट अब तक के KP.3 वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है या फिर गंभीर बीमारियों का कारण तो नहीं बनता है?
नए वैरिएंट को लेकर प्रारंभिक जानकारियों के मुताबिक LB.1 की ज्यादातर प्रकृति KP.3 से मिलती-जुलती ही देखी जा रही है। हालांकि नए वैरिएंट में एक अतिरिक्त म्यूटेशन देखा गया है जो संभवत: इसकी संक्रामकता को और अधिक बढ़ाने वाला हो सकता है।
सीडीसी प्रवक्ता डेविड बताते हैं, प्रारंभिक अध्ययनों के आधार पर हम ये बता सकते हैं कि नए वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में देखा गया अतिरिक्त म्यूटेशन इसे कुछ लोगों को अधिक आसानी से संक्रमित करने की क्षमता प्रदान करता है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि नए वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में देखा गया परिवर्तन ओमिक्रॉन के JN.1 वैरिएंट के जैसा ही है। इससे पहले सामने आए वैरिएंट्स में भी एक-दो उत्परिवर्तन देखे जाते रहे हैं। ऐसे परिवर्तन संभवत: सभी नए वैरिएंट्स के साथ होते रहते हैं। ऐसे में LB.1 की प्रकृति या संक्रामकता में बहुत अधिक परिवर्तन होगा, इसकी आशंका कम ही है।
सीडीसी ने बताया, ये स्पष्ट नहीं है कि LB.1 के अपने विशिष्ट लक्षण हैं या नहीं। हालांकि सरकारी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कोविड-19 के बुनियादी लक्षणों की जानकारी दी है। ये लक्षण वायरस के संपर्क में आने के दो से 14 दिनों के बीच दिखाई दे सकते हैं। ज्यादातर लोगों में फिलहाल बुखार या ठंड लगने, खांसी, सांस फूलने या सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, गले में खराश, मतली या उल्टी जैसी समस्याएं हो रही हैं।
विशेषज्ञों ने कहा, इन लक्षणों के अलावा कुछ लोगों में गंभीर समस्याएं जैसे छाती में लगातार दर्द या दबाव बने रहने, भ्रम, त्वचा या होंठों के रंग में बदलाव नजर आता है तो इसपर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।
————–
स्रोत और संदर्भ
variant LB.1 is rising across the US
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।