In Bad Weather, The Short Runway At Gaggal Airport Is Becoming A Hindrance In Landing – Amar Ujala Hindi News Live
गगल हवाई अड्डा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरसात का मौसम शुरू होते ही गगल एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों को लैंड करवाना पायलट के लिए चुनौती से कम नहीं है। गगल एयरपोर्ट का रनवे छोटा होने के कारण पायलटों को लैंडिंग के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते खराब मौसम में अकसर गगल एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटें रद्द हो जाती हैं। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट का विस्तार होने पर ऐसी दिक्कतों से राहत मिल सकती है। जानकारी के अनुसार गगल एयरपोर्ट का मौजूदा समय में रनवे 1370 मीटर के करीब है।
जानकारों की मानें तो जहाज को लैंड करने के लिए 5000 मीटर की विजिबिलिटी की जरूरत होती है, जो रनवे छोटा होने के कारण खराब मौसम में पायलटों को नहीं मिल पाती है। इसके चलते उन्हें यहां पर लैंड करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गगल एयरपोर्ट पर खराब मौसम में भी लैंडिंग करवाने के लिए सितंबर 2016 को गगल एयरपोर्ट पर डॉप्लर वैरी हाई फ्रिक्वेंसी ओमनी डायरेक्शनल रेंज (डीवीओआर) को स्थापित करने का प्रपोजल तैयार किया गया था।