Amar Ujala Bhavishya Jyoti Samaroh 275 Students Were Awarded In Rohru – Amar Ujala Hindi News Live


रोहड़ू में अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रोहड़ू के हरसुख रिजार्ट में शनिवार को अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 23 स्कूलों के वार्षिक परीक्षा में टॉपर रहे 275 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम डोडरा क्वार धर्मेश रमोत्रा ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। माशवी आईआईटी एंड मेडिकल के एमडी विशाल गुप्ता, ममता गुप्ता, अमित कुमार, इकफाई यूनिवर्सिटी बद्दी से ब्रांच मैनेजर प्रदीप गुप्ता, ऋतु कोटवी, आईईसी यूनिवर्सिटी बद्दी के डीन डॉ. विजय कुमार ठाकुर, सीजेड मार्डन स्कूल रोहड़ू के एमडी कुंदन शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में सीजेड मार्डन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्रों की ओर से सरस्वती वंदना व पहाडी नाटी की प्रस्तुतियां भी दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन अमर उजाला, माशवी आईआईटी एंड मेडिकल, शिमला क्लासेज इंस्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग एंड मेडिकल एंट्रेस शिमला की ओर से संयुक्त रूप से करवाया गया। इसके अतिरिक्त इकफाई यूनिवर्सिटी बद्दी, आईईसी यूनिवर्सिटी बद्दी, मिनर्वा स्टडी सेंटर बिलासपुर, सीजेड मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहड़ू, डाक्टर विकास अल्ट्रासाउंड एंड वेलनेस सेंटर न्यू बस स्टैंड रोहड़ू कार्यक्रम के सह प्रायोजक रहे। इस दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोतरी स्पर्धा का आयोजन भी किया गया। इसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। स्पर्धा में नव्या, स्वाति, आदित्य, रीतिक, सोनम, आभा, यामिनी, अंजली, अवनी, सूर्यांश ठाकुर, शिवान, यानवी विजेता रहे। सभी विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इन स्कूलों के विद्यार्थी किए गए सम्मानित
समारोह में हिल्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जुब्बल, सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल समोली, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोहड़ू, हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोहड़ू, शिवालिक पब्लिक स्कूल रोहड़ू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल समोली, आराधना पब्लिक स्कूल रोहड़ू, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोहड़ू (छात्र), चंद्रनाहन मीडोज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रोहडू, सनबीम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जुब्बल, पब्बर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चिड़गांव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जुब्बल (छात्र), शिवालिक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर, राजकीय माडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जांगला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सारीबासा, सीजेड मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहड़ू, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सरस्वती नगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लोअर कोटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल समरकोट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कलोटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अढ़ाल, केडी पब्लिक स्कूल जुब्बल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चिड़गांव के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें छात्र : एसडीएम
एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह स्वयं सरकारी स्कूल से पढ़कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र जिस भी क्षेत्र में जाएं वहां पर अच्छा प्रदर्शन करें। अच्छे समाज के निर्माण में अपना पूरा योगदान दें। नशे से हमेशा दूर रहें। उन्होंने अमर उजाला की ओर से आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह की सराहना की। कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों का मनोबल बढ़ा है।